BJP की 'उड़ान' पर ममता की रोक, अब शिवराज और शाहनवाज को भी हेलीकॉप्टर उतारने की मनाही
खबर है कि योगी आदित्यनाथ के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं मिली है.
कोलकाता: लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी घमासान तेज होता जा रहा है. पूरब में बीजेपी बनाम ममता बनर्जी की लड़ाई खुलकर सामने आने लगी है. सीबीआई बनाम ममता विवाद के बीच बीजेपी दावा कर रही है कि पश्चिम बंगाल सरकार उसके नताओं के हेलिकॉप्टर उतरने नहीं दे रही है. साथ ही नेताओं को रैली की इजाजत भी नहीं मिल रही है जिसके चलते नेताओं को बैरंग लौटना पड़ रहा है.
बीजेपी ने आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को नहीं उतरने दिया गया. अब खबर है कि योगी आदित्यनाथ के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं मिली है.
जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान 6 फरवरी को बेहरामपुर में सभा को संबोधित करने वाले थे. इस सभा के लिए ना तो प्रशासन ने मैदान की अनुमति दी है और ना ही हेलिकॉप्टर उतारने की.
इसके साथ ही बीजेपी का दावा है कि बंगाल सरकार ने राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन की मुर्शिदाबाद में आज होने वाली रैली के लिए भी इजाजत नहीं दी है. शाहनवाज हुसैन की सभा के लिए लाउडस्पीकर की भी इजाजत नहीं दी गई.
बीजेपी के आरोपों पर ममता बनर्जी ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बीजेपी के सभी आरोपों को खारिज कर दिया. योगी आदित्यनाथ की रैली को लेकर ममता बनर्जी ने कहा, ''करने दो योगी आदित्यनाथ को रैली. अपना यूपी तो संभाल नहीं पा रहे हैं, पुलिसवाले मारे जा रहे हैं, मॉब लिंचिंग हो रही है लेकिन वो यहां बंगाल घूम रहे हैं, घूमने दो.''
पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने योगी आदित्यनाथ को नहीं दी रैली करने की इजाजत
आखिर क्या था शारदा चिटफंड घोटाला जानिए