एमपी: कमलनाथ के बयान पर भड़के सीएम शिवराज, कांग्रेस की तुलना कौरवों से की
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ से महिलाओं को टिकट देने को लेकर सवाल पूछा गया था, जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि महिलाओं को सजावट के लिए टिकट नहीं दिया है.
![एमपी: कमलनाथ के बयान पर भड़के सीएम शिवराज, कांग्रेस की तुलना कौरवों से की shivraj singh chauhan attacks kamalnath on his statement over women candidature एमपी: कमलनाथ के बयान पर भड़के सीएम शिवराज, कांग्रेस की तुलना कौरवों से की](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/10124521/ShivrajSingh-Chouhan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: चुनावी मौसम में जुबानी जंग तेज हो गई है, और जुबान जब फिसल जाए तो मुद्दा बनने में देर नहीं लगती. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के महिलाओं को टिकट देने के बयान को शिवराज सिंह ने चुनावी मुद्दा बनाकर महिलाओं के अपमान से जोड़ दिया. कमलनाथ के बयान से बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''कमलनाथ कह रहे हैं कि महिलाओं को ज्यादा टिकट इसलिए नहीं दिया क्योंकि हम सजावट के लिए टिकट नहीं देते. हे कमलनाथ यह भारत भूमि है, भारतीय संस्कृति को समझो. भारतीय संस्कृति में मां बहन बेटी का कितना ऊंचा स्थान है. जहां मां बहन बेटियों का सम्मान होता है वहीं देवता निवास करते हैं. मां बहन बेटी की इज्जत करने वाला यह देश और आप कहते हो सजावट की चीज यह बहनों का अपमान है जो मध्य प्रदेश की धरती कभी सहन नहीं करेगी.''
कमलनाथ की महिलाओं पर टिप्पणी को कौरवों से जोड़ते हुए शिवराज सिंह ने कांग्रेस को नसीहत भी दे डाली. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''याद रखना कांग्रेसियों एक द्रौपदी का अपमान हुआ था तो महाभारत हो गया था और कौरवों का वंश सहित विनाश हो गया था तो कांग्रेस और आप किस खेत की मूली हो. बहनों का अपमान भूल कर भी मत करना''
दरअसल मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ से महिलाओं को टिकट देने को लेकर सवाल पूछा गया था, जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि महिलाओं को सजावट के लिए टिकट नहीं दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)