Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है. बैठक के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव दिल्ली पहुंच चुके हैं. यह बैठक बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के घर हो रही है. ये सभी नेता आज शाम गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. 


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी 39 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है. बता दें कि उम्मीदवारों की दूसरी सूची के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी के नेताओं की गृह मंत्री अमित शाह के साथ होने वाली यह तीसरी बैठक है. 


इन सीटों पर पिछली बार हारी थी बीजेपी
इसके बाद 13 सितंबर को चुनाव समिति की एक और बैठक होनी है, जिसमें मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होगी. माना जा रहा है कि इस सूची में B कैटेगरी के सीटों के लिए उम्मीदवार तय किए जाएंगे. यह वे सीटें हैं, जिसमें पिछले चुनाव में बीजेपी हार गई थी या कभी उसे यहां जीत हासिल नहीं हुई. 


अमित शाह ने अपने हाथ ली चुनाव की कमान
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश चुनावों में बड़ी जीत हासिल करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने कमान अपने हाथ में ले ली है. इसके लिए बीजेपी नेता ने 20 अगस्त को मध्य प्रदेश का दौरा भी किया था, जहां उन्होंने गरीब कल्याण महाअभियान के तहत प्रदेश सरकार के 20 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों और गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में रिपोर्ट कार्ड पेश किया.


बता दें कि इस साल नवंबर-दिसंबर में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधानचुनाव होने की उम्मीद है. इसको लेकर बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. 


यह भी पढ़ें- MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव से पहले नेताओं की भगदड़, कईयों ने थामा कांग्रेस का हाथ, बीजेपी बोली- हमारे पास भी लंबी लिस्ट