'सीएम की कुर्सी' वाले बयान पर शिवराज की प्रतिक्रिया, कहा- 'थोड़ा सा मजाक क्या किया, कुछ मित्र आनंदित हो उठे'
झाबुआ में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान था कि दुनिया में कुछ भी परमानेंट नहीं है. कुर्सी की तरफ इशारा करते हुए सीएम शिवराज बोले, मैं तो जा रहा हूं सीएम की कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है.
भोपाल: झाबुआ में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान था कि दुनिया में कुछ भी परमानेंट नहीं है. कुर्सी की तरफ इशारा करते हुए सीएम शिवराज बोले, मैं तो जा रहा हूं सीएम की कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है. मुख्यमंत्री का ये बयान काफी चर्चा में रहा. अब शिवराज ने अपने इस बयान पर प्रतिक्रिया दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "कार्यक्रम में मेरे लिए आरक्षित रखी गई कुर्सी को ले कर थोड़ा सा मज़ाक़ क्या कर लिया. कुछ मित्र अत्यंत आनंदित हो गए! चलो, मेरा आनंद व्याख्यान में जाना सफल हो गया."
कार्यक्रम में मेरे लिए आरक्षित रखी गयी कुर्सी को ले कर थोड़ा सा मज़ाक़ क्या कर लिया...
कुछ मित्र अत्यंत आनंदित हो गए! चलो, मेरा आनंद व्याख्यान में जाना सफल हो गया... ???? pic.twitter.com/Ke0p3X0g1G — ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 3, 2018
शिवराज के इस बयान के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे थे. कांग्रेस ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने अपने भविष्य की बात तो नहीं कर दी कि वे अब सत्ता में नहीं लौट पाएंगे. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा था कि शिवराज को हकीकत समझ आने लगी है. चुनाव होने में अभी समय है लेकिन वे अभी से हताश होने लगे हैं. बता दें कि इसी साल नवंबर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे. कांग्रेस पिछले 15 सालों से मध्य प्रदेश में सत्ता से बाहर है.
वहीं कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था, "कुछ नेता प्रदेश में सिर्फ़ चुनाव के समय दिखते है, बाक़ी समय अपने तुग़लकी महलों में बिताते हैं. उनको लगता है कि कॉमन मैन को क्या पता चलेगा. एक फ़िल्म में मैंने सुना था, “नेवर अंडरेस्टिमेट द पावर ऑफ कॉमन मैन.”जनता को पता है कि कौन उनके साथ हमेशा रहा है, और हमेशा रहेगा."