CM शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा- सिर्फ MP के युवाओं को मिलेगी राज्य में सरकारी नौकरियां
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश के संसाधन मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए होंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम आवश्यक कानूनी प्रावधान कर रहे हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्य की सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ा फैसला किया है. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने घोषणा की है कि एमपी सरकार में नौकरियां केवल मध्य प्रदेश के लोगों के लिए ही होंगी और इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाने वाली है.
शिवराज ने कहा, “एमपी सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. मध्य प्रदेश की शासकीय नौकरियां अब केवल राज्य के युवाओं को दी जाएंगीं इसके लिए हम आवश्यक कानूनी प्रावधान कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के संसाधन मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए होंगे.”
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के इस बयान पर कांग्रेस आक्रामक हो गई है. कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है की पंद्रह साल शासन करने के बाद प्रदेश के बेरोज़गारों और युवाओं की याद आयी है. शिवराज घोषणा वीर हैं, उनकी बातों का कोई अर्थ नहीं है. ये सब दिल बहलाने की बातें हैं. वैसे ये फैसला प्रदेश में आने वाले 27 उपचुनावों को ध्यान में रखकर की गयी है.