Pak minister Remark on 370: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के अनुच्छेद 370 वाले बयान पर केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को आड़े हाथों लिया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षामंत्री के बयान से ये सिद्ध हो गया है कि पाकिस्तान, कांग्रेस और JKNC के सुर-ताल एक ही है. वो बोले कि कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ है.


केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी घेरा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'इनके इरादे और एजेंडा भी एक ही है, इसलिए राहुल गांधी राष्ट्र विरोधी बयान देते रहते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं, सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करते हैं.'


अनुच्छेद 370 पर क्या कहा?


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी की कांग्रेस आज पाकिस्तान के साथ खड़ी है. वो बोले, 'पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ये जान लें कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, ना अनुच्छेद 370 वापस लौटेगा, ना आतंकवाद बचेगा और ना कभी इनके इरादे सफल होंगे.'


पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कही ये बात


पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने टेलीविजन चैनल जियो टीवी पर दिए इंटव्यू में अनुच्छेद 370 पर बात की. ख्वाजा आसिफ ने कहा कहा, 'अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक साथ हैं.' पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के इस बयान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने आलोचना की है. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बीच दिए गए इस बयान पर बीजेपी नेता आक्रामक हैं और वो लगातार कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों को घेरने में जुटे हैं. राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बयान को बीजेपी अपने पक्ष में भुनाने की पूरी कोशिशे करेगी. 


ये भी पढ़ें: 'जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान का एजेंडा लागू नहीं होने देंगे', PAK रक्षा मंत्री को पीएम मोदी की खरी-खरी