CM शिवराज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर दिग्विजय सिंह का तंज- सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखना चाहिए था
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री को भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है. शिवराज सिंह चौहान के कहा कि वे पूरी तरह से ठीक हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी शनिवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए दी. इसको लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने तंज करते हुए कहा कि आपको सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखना था.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कही ये बात
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘’दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमित पाए गए. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें. आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख़याल रखना था जो आपने नहीं रखा. मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते. आगे अपना खयाल रखें.’’
दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाया गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते। आगे अपना ख़्याल रखें। https://t.co/Ob4lhKuobp
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 25, 2020
लोगों के लिए अस्पताल से काम करता रहूंगा- सीएम शिवराज
वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे लोगों के लिए अस्पताल से काम करते रहेंगे ताकि कोई काम नहीं रुके. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘’ मेरे शुभेच्छुओं ने मेरे लिए जो शुभकामनाएं दी हैं, मैं उसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं. जनता का कोई काम बाधित न हो, इसलिए अस्पताल से काम करता रहूंगा. आप सभी से आग्रह है कि मास्क पहनें, दो गज की दूरी पर रहें और सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन अवश्य करें.’’
भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं शिवराज
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान को चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा, “कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैं डॉक्टर की सलाह पर चिरायु अस्पताल में एडमिट हो गया हूं. वहां सभी प्रकार के टेस्ट किये गये हैं. मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के ज़रा भी लक्षण आये तो लापरवाही न बरतें, तत्काल टेस्ट कराएं और उपचार प्रारम्भ करें.’’ सीएम ने कहा, ‘‘मैं कोरोना वायरस दिशा-निर्देश का पूरा पालन कर रहा हूं. प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना वायरस को निमंत्रण देती है.’’
मुख्यमंत्री ने बताया, ‘‘मैंने कोरोना वायरस से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन समस्याओं को लेकर कई लोग मिलते ही थे. मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा लें.’’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना वायरस का समय पर इलाज होता है तो यह बिल्कुल ठीक हो जाता है.