MP CM Race: मध्य प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद बड़ा सवाल है कि बीजेपी किसे मुख्यमंत्री बनाएगी? इस बीच abp न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पार्टी जो भी भूमिका देगी, हम निभाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जो अपने बारे में जो सोचता है वो अच्छा कार्यकर्ता नहीं है.


शिवराज चौहान ने कहा, ''पार्टी जो उपयुक्त समझेगी, वो काम तय करेगी. हम कार्यकर्ता के नाते, जो भी काम दिया जाए...दरी बिछाने से लेकर, सफाई करने से लेकर सरकार चलाने तक का कोई भी काम हो...करते हैं और करेंगे. हम अपने बारे में विचार नहीं करते हैं. हमारी सोच, हमारे विचार अपने देश के लिए, अपनी पार्टी के लिए कैसे बेहतर कर पाएं...ये है.'' 



मुख्यमंत्री ने बीजेपी की बड़ी जीत पर कहा कि पूरा देश हमारा परिवार है. मध्य प्रदेश में काम किया है. हमारे रिश्ते भाई-बहन और भांजे भांजियों के हैं. उन्होंने कहा, ''मैं जब प्रचार में जाता था तब लाडली बहनें कहती थीं कि अपन जीतेंगे. इसका भाव था की बीजेपी जीत जाएगी. उन्होंने खुद को चुनाव से जोड़ लिया था.''


शिवराज ने बताई जीत की वजह


शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''हमने जो काम किया...सड़क, बिजली, स्कूल, अस्पताल बनवाए. विकास के काम का असर था. सबसे बड़ी बात है कि डबल इंजन की सरकार थी. पीएम मोदी मध्य प्रदेश की जनता के दिल में बसे हैं. पीएम मोदी का जो स्नेह मिला, उनके दौरे हुए, इससे उत्साह का संचार हुआ. अमित शाह ने बहुत सुनियोजित रणनीति बनाई और जेपी नड्डा का मार्गदर्शन मिला.''


शिवराज सिंह चौहान चार बार से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी की तरफ से सीएम चेहरे की घोषणा नहीं किए जाने के बाद इस पद के लिए कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर जैसे बड़े नेताओं का नाम राजनीतिक गलियारों में जिक्र छिड़ता रहा है.


मध्य प्रदेश का रिजल्ट


मध्य प्रदेश की कुल 230 सीटों में से बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस के खाते में 66 और भारत आदिवासी पार्टी को एक सीट मिली है. यहां बीजेपी को 48.55 फीसदी और कांग्रेस को 40.40 फीसदी वोट मिले हैं. 


मिजोरम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी का कैसा रहा हाल? पीएम मोदी ने ZPM को दी बधाई