बारिश में पौधा लगाने के बाद उसमें पानी डालते हुए सीएम शिवराज की तस्वीर वायरल, मिल रहे ऐसे कमेंट्स
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया को-ऑर्डिनेटर नरेन्द्र सलूजा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर को शेयर किया. उन्होंने कहा कि बरसात में छाता लगाकर पौधों को पानी डालते हुए ये विहंगम दृश्य है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक तस्वीर आई है, जिसमें वह संगमरमर के दो बड़े-बड़े पत्थरों पर खड़े होकर एक पौधा लगाने के बाद उसमें पानी डालते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान एक व्यक्ति उनके ऊपर छाता खोलकर पकड़े हुए है, ताकि बारिश के पानी से उनको बचाया जा सके. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इस पर शुक्रवार को एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा कि ‘अंदाज अपना अपना’.
मुख्यमंत्री के सूचना प्रसार से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान रोजाना एक पौधा लगाते हैं और उसमें पानी डालते हैं. खराब मौसम के बावजूद वह पेड़ लगाते हैं और उसमें पानी डालते हैं. विपक्षी दल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर तंज कसने के लिए उनकी यह तस्वीर ट्विटर पर डाली है, जिसमें वह भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में संगमरमर के दो बड़े-बड़े पत्थरों पर खड़े होकर एक पौधा लगाने के बाद उसमें पानी डालते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान एक व्यक्ति उनके ऊपर छाता खोलकर पकड़े हुए है, ताकि बारिश के पानी से उनको बचाया जा सके. कांग्रेस ने तंज कसते हुए लिखा है कि ये हैं माटी के लाल, किसान पुत्र.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने शिवराज सिंह चौहान की इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘माटी के लाल, किसान पुत्र शिवराज जी का गीली मिट्टी पर महंगा पत्थर बिछवाकर बरसात में छाता लगाकर पौधों को पानी डालते हुए विहंगम दृश्य…...’’ सलूजा द्वारा डाले गये इस पोस्ट पर एक व्यक्ति लिखा, ‘‘क्या गजब की नौटंकी है - छाता, बारिश, कैमरा और एक्शन.’’ इस पर ट्विटर पर कमेंट लिखते हुए एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘अंदाज अपना अपना’’.
माटी के लाल , किसान पुत्र शिवराज जी का गिली मिट्टी पर महँगा पत्थर बिछवाकर , बरसात में छाता लगाकर पौधों को पानी डालते हुए का विहंगम दृश्य….. pic.twitter.com/9j8ZcUIgxf
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) September 10, 2021
वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘‘नेताओं का अहंकार. प्रचार की इच्छा उनसे ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकतें करवाती हैं. इन्हें लगा होगा कि इनके पानी के आगे आसमान के पानी में दम नहीं.’’ इस बारे में एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘‘हम ऐसी घटिया बातों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते. सम्मान में अगर कोई उनके लिए संगमरमर के पत्थर बिछाता है और बारिश से भींगने के लिए उनके ऊपर छाता खोलकर पकड़ता है तो चौहानजी क्या कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजाना एक पौधा लगाते हैं और उसमें पानी डालते हैं. खराब मौसम के बावजूद वह पेड़ लगाते हैं और उसमें पानी डालते हैं. क्या यह प्रशंसनीय कार्य नहीं है? हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि शिवराज सिंह चौहान की यह तस्वीर भोपाल में खींचीं गई है.
मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प के क्रम में गुरुवार को भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में अशोक का पौधा लगाया था और इसकी एक तस्वीर मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की वेवसाइट पर भी डाली है, जिसमें वह संगमरमर के दो पत्थरों पर खड़े होकर इस पेड़ को लगा रहे हैं.
NSO Survey: देश में 2019 में 50 फीसदी से अधिक कृषक परिवार कर्ज में, प्रति परिवार औसत ऋण 74121 रुपये