रायपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि भारत और चीन के बीच सीमा संघर्ष के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस जिम्मेदार हैं. उन्होंने राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) द्वारा कथित तौर पर दान प्राप्त करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपने बयानों से सेना के मनोबल को गिराने का आरोप लगाया.


छत्तीसगढ़ के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे चौहान


रविवार को चौहान ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के किसी भी प्रधानमंत्री ने कभी चीन से सटे भारतीय हिस्से पर सड़क बनाने की हिम्मत नहीं की. अब चीन क्यों हताश है.’’ उन्होंने भोपाल से छत्तीसगढ़ के बीजेपी कार्यकर्ताओं को एक ऑनलाइन रैली के जरिये संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार ने सीमाओं पर सड़कों का निर्माण किया है. चीन निराश है क्योंकि वह सोच रहा है कि अगर भारत आगे बढ़ता रहा तो वह दुनिया का एकमात्र देश होगा जो उन्हें हरा सकता है.’’


130 करोड़ लोग अपना संकल्प दिखाएं तो चीन तबाह हो जाएगा- शिवराज सिंह चौहान


मुख्यमंत्री ने भारत के खिलाफ कार्रवाई के लिए चीन को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा, ‘‘चीन सावधान रहना. तुम (चीन) भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकते लेकिन अगर इस देश के 130 करोड़ लोग (अपना संकल्प दिखाएं) तो चीन तबाह और बर्बाद हो जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत का नेतृत्व अब नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि हम कभी किसी को उकसाते नहीं हैं, लेकिन अगर कोई हमें उकसाता है तो हम समझौता नहीं करेंगे.’’


'हमारी सेना ने चीन को कड़ा सबक सिखाया है'


शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘हमारी सेना के जवानों ने चीन को कड़ा सबक सिखाया है और चीनी सैनिकों (गलवान घाटी में) को करारा जवाब दिया है. मैं अपने बहादुर जवानों के लिए अपना सिर झुकाता हूं जिन्होंने अपनी जान का बलिदान दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन दिनों को याद करें, जब चीन भारत को आंखें (आक्रामकता) दिखाता था वहीं पाकिस्तान, श्रीलंका और अन्य छोटे देश हमें धमकी देते थे. क्या कांग्रेसी भूल गए हैं जिन्होंने इस देश में ‘हिंदी-चीनी भाई भाई’ का नारा दिया था?


'कांग्रेस ही थी जिसने भारत-चीन संघर्ष को जन्म दिया'


इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘नेहरू जी ने नारे बुलंद किए लेकिन पता ही नहीं चला कि चीन कब हमारी सीमाओं में (1962 में) घुस आया.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि वह कांग्रेस ही थी जिसने भारत-चीन संघर्ष को जन्म दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी अब इसका स्थायी समाधान निकालेंगे.’’ 2005-06 में चीन से आरजीएफ द्वारा प्राप्त धनराशि के आरोपों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.


कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए- शिवराज सिंह चौहान


शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी जी को चीन के साथ कांग्रेस के संबंध के बारे में स्पष्ट करना चाहिए...एक परिवार द्वारा की गई गलती के कारण चीन ने भारत की 43,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया. कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.’’ उन्होंने ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत-चीन सीमा संघर्ष पर उनके बयानों से सेना का मनोबल गिर रहा है.


कांग्रेस का पलटवार, कहा- पीएम केयर्स में चीनी कंपनियों से दान लिया, BJP के चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से संबंध