भोपाल: महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे हो सके तो महाराष्ट्र की यात्रा से बचें. सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम संदेश में कहा, 'महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में आने वाले भाई-बहनों की पूरी जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) की जाएगी.'


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा, 'मेरी अपील है कि आप यथासंभव महाराष्ट्र की यात्रा से बचें. मेरे मजदूर भाई जो पड़ोस के जिलों में सबेरे जाते हैं और रात को वापस आते हैं उनसे भी मेरा निवेदन है कि मनरेगा के अंतर्गत आपके जिले में ही आपको काम देने की व्यवस्था की जाएगी. कृपया इस समय महाराष्ट्र जाने से बचें.'


नाइट कर्फ्यू नहीं


उन्होंने कहा, 'मैं कोरोना को फैलने से रोकने के लिए आपसे एक बार फिर अपील करता हूं.' सीएम शिवराज ने कहा कि अभी हम नाइट कर्फ्यू नहीं लगा रहे हैं, लेकिन अगर हालात बिगड़े तो हमको उस दिशा में भी जाना पड़ेगा. मध्यप्रदेश में कोविड-19 एक बार फिर पैर पसार रहा है. इंदौर, भोपाल, डिंडौरी और महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले हफ्ते तक पॉजिटिव मामले घट रहे थे लेकिन अब बढ़ रहे हैं.


सीएम शिवराज ने कहा कि महाराष्ट्र की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के जिले जैसे बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट के लोगों को और सचते रहने की जरूरत है. परिस्थितियां बिगड़ती है तो लॉकडाउन जैसे कड़े कदम उठाने पड़ते हैं. इससे गरीब की रोजी-रोटी चलना मुश्किल हो जाती है. सरकार नहीं चाहती कि लॉकडाउन की नौबत आए इसलिए बचाव उपाय का पालन करें.


यह भी पढ़ें:
Coronavirus: देश के 90 फीसदी मामले सात राज्यों से सामने आए, महाराष्ट्र में फिर फैल रहा है कोरोना