'कराह रही दिल्ली, नरक जैसे दिख रहे ग्रीन जोन', केंद्रीय मंत्री शिवराज ने चुनाव से पहले दिया बड़ा बयान
Delhi Election 2025: केंद्रीय कृषि मंत्री ने शिवराज सिंह चौहान आरोप लगाया कि दिल्ली में किसानों को महंगी बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार केेंद्र की योजनाओं को लागू नहीं कर रही है.
Shivraj Singh Chouhan: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में किसानों को महंगी बिजली दी जा रही है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल किसानों पर आपदा बनकर टूटे हैं.
'दिल्ली का हरित क्षेत्र नरक जैसा'
एबीपी न्यूज से बात करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा, "बीजग्राम योजना जिसके अंतर्गत अच्छे बीज किसानों को सब्सिडी पर मिलते हैं... बीजों को उत्पादन के लिए देते हैं... नर्सरी लगाने के लिए देते हैं, लेकिन दिल्ली की सरकार ने यहां के किसानों को इस योजना से वंचित रखा. दिल्ली कराह रही है... दिल्ली का हरित क्षेत्र नरक जैसा दिखता है. हमने दिल्ली सरकार को कहा कि आप प्रस्ताव भेजिए हम पैसा देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इन्होंने भेजा ही नहीं. केंद्र सरकार ने पहले जो पैसा भेजा वो खर्च ही नहीं किया."
'दिल्ली में किसानों को महंगी बिजली मिल रही'
कृषि मंत्री ने कहा, "उन्हें लगता है कि अगर केंद्र का पैसा आ जाएगा तो पीएम मोदी का नाम हो जाएगा. ऐसी राजनीतिक प्रतिस्पर्धा किसानों के कल्याण में बाधा नहीं बननी चाहिए. दिल्ली के किसान ट्रैक्टर लेते हैं तो कॉमर्शियल दरों पर रजिस्ट्रेशन होता है. फ्री बिजली की बात करने वाले सबसे उच्च दरों पर दिल्ली में किसानों को बिजली देती है. यमुना किनारे के किसानों के कनेक्शन ही काट दिए."
आपदा बनकर टूटे केजरीवाल
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "दिल्ली में गंदा पानी किसानों के फसल को नष्ट कर देता है, लेकिन यहां उन्हें मुआवजा नहीं मिलता है. फसल बीमा योजना के तहत आखिरकार किसानों को फायदा क्यों नहीं दिया जा रहा है. दिल्ली के किसानों पर प्राकृतिक आपदा भारी नहीं है, यहां केजरीवाल आपदा बनकर टूटे हैं. खाद और बीज की दिल्ली सरकार की दुकान ही नहीं है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है इसलिए दिल्ली में दुर्दशा है."
ये भी पढ़ें : ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन बना रहा सबसे बड़ा बांध, सामरिक दृष्टि से भारत के लिए चिंता बढ़ाने वाला- एक्सपर्ट्स ने बताया