Shivraj Singh Chouhan Taunt AAP: किसानों के मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की आप सरकार पर यह कहते हुए तंज कसा कि आखिर केंद्र सरकार की किसानों के लिए कल्यानकारी योजनाओं को दिल्ली में लागू करने से क्यों रोका?
'तू इधर-उधर की न बात कर ये बता कि काफिले क्यूं लुटे'- शिवराज सिंह
शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'तू इधर-उधर की न बात कर ये बता कि काफिले क्यूं लुटे. आप ये बतायें कि.आखिर क्यों केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को आप सरकार ने दिल्ली में लागू करने से रोका? क्यों दिल्ली के किसान भाई-बहनों की परेशानी से आप को फर्क नहीं पड़ता? अनेक किसान कल्याणकारी योजनाओं का फायदा आप दिल्ली के किसानों को क्यों नहीं देना चाहते? आखिर क्यों आप दिल्ली के किसानों के प्रति इतना संवेदनहीन हैं ? केजरीवाल ने हमेशा चुनावों से पहले बड़ी बड़ी घोषणाएं कर राजनैतिक लाभ लिया है.'
दिल्ली के किसान भाई- बहन बेहद परेशान- शिवराज सिंह
इससे पहले शिवराज सिंह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को एक पत्र भी लिखा था. पत्र में शिवराज सिंह ने कहा,दिल्ली की 'आप' सरकार ने किसानों के हित में कभी बेहतर निर्णय नहीं लिए. किसानों के लिए आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में कोई संवेदना नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज दिल्ली के किसान भाई- बहन बेहद परेशान और चिंतित है. साथ ही केंद्र सरकार की अनेक कल्यानकारी योजनाओं को दिल्ली में नहीं लागु करने करने पर किसान भाई- बहन इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं.
जैसे दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो- आतिशी
इस पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी का किसानों के बारे में बात करना वैसे ही है जैसे दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो. जितना बुरा हाल किसानों का बीजेपी के समय हुआ, उतना कभी नहीं हुआ.