कोरोना से मौत पर बोले शिवराज के मंत्री- इसे कोई नहीं रोक सकता, एक उम्र के बाद मरना ही पड़ता है
देश भर में कोरोना से हो रहे मौत को लेकर मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने बेहद ही असंवेदनशील बयान दिया है. प्रेम सिंह पटेल ने बड़वानी में कहा कि एक उम्र हो जाए तो लोगों को मरना पड़ता है. कोरोना से होने वाले मौत को लेकर उन्होंने कहा कि इन इन मौतों को कोई नहीं रोक सकता.
भोपालः देश भर में कोरोना से हो रहे मौत को लेकर मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने बेहद ही असंवेदनशील बयान दिया है. प्रेम सिंह पटेल ने बड़वानी में कहा कि एक उम्र हो जाए तो लोगों को मरना पड़ता है. कोरोना से होने वाले मौत को लेकर उन्होंने कहा कि इन इन मौतों को कोई नहीं रोक सकता. शिवराज सरकार के मंत्री ने कहा कि इसको कोई रोक नहीं सकता. हम लोगों से कोरोना से बचने के लिए अपील कर रहे हैं.
बता दें कि देश भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. देश में कोरोना से अभी तक 1 लाख 73 हजार 123 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा अब दो लाख तक पहुंच गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 200,739 नए कोरोना केस आए और 1038 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 93,528 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को 184,372 नए केस आए थे. पिछले साल 2 अक्टूबर के बाद से बीते दिन देश में सबसे ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चार दिनों के लिए टीका उत्सव मनाया जा रहा है. देशव्यापी 'टीका उत्सव' अभियान के दौरान करीब 1.35 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई. अभियान के चौथे दिन बुधवार को 33.13 लाख डोज दी गई. लेकिन लोगों में 'टीका उत्सव' को लेकर कुछ खास उत्साह नहीं दिखा. इससे पहले टीकाकरण अभियान 87वें दिन यानी 12 अप्रैल को एक दिन में 40 लाख वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.
देश में चुनाव जरूरी या लोगों की जिंदगी? कोरोना से हालात अब बेहद चिंताजनक