नई दिल्ली/मुंबई : केंद्र और महाराष्ट्र में शिवसेना भले ही बीजेपी के साथ सरकार में शामिल हो, लेकिन दोनों ही पार्टियों के बीच राजनीतिक तनाव बरकरार है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने जीएसटी यानी गुडस एंड सर्विस टैक्स को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. ठाकरे ने कहा है कि 'मुंबई समेत अन्य महानगर पालिकाओं की स्वायत्ता पर आंच नहीं आनी चाहिये.'


मुंबई के शिवसेना भवन में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एक बैठक हुई


उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि 'यदि ऐसा होता है तो शिवसेना जीएसटी का विरोध करने से परहेज नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हर बार केंद्र और राज्य के सामने गिड़गिड़ाने की नौबत आयेगी तो शिवसेना को सोचना पड़ेगा. मुंबई के शिवसेना भवन में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एक बैठक हुई.


'शिव संपर्क' यात्रा शुरू करने पर विचार विमर्श हुआ


इस बैठक में शिवसेना अपने को कैसे मजबूत करे, पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही महाराष्ट्र की जनता से सीधे जुड़ने के लिये 'शिव संपर्क' यात्रा शुरू करने पर विचार विमर्श हुआ. 6 और 7 मई को मराठवाड़ा क्षेत्र में यात्रा की योजना बनाई गई है. बीते दो दिनों में ठाकरे ने चुने हुए नगर सेवक और जिला परिषद पदाधिकारियों के साथ बैठक की.


गाय का बचाव जरूर करें लेकिन पहले देश को बचायें


इसी दौरान उन्होंने गाय को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. कहा कि चुनाव जीतने के बाद गाय पर चर्चा की जा रही है. उनके आधार कार्ड बनाने की बात हो रही है. उन्होंने कहा कि गाय का बचाव जरूर करें लेकिन पहले देश को बचायें. देश बच गया तो सभी बच जायेंगे. उन्होंने पाकिस्तान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.


एक के बदले 50 पाकिस्तानी सैनिकों के सिर काटकर लायें


शिवसेना प्रमुख ने कहा कि 'सैनिकों के मातापिता के साथ-साथ मेरी भी मांग है कि एक के बदले 50 पाकिस्तानी सैनिकों के सिर काटकर लायें.' उद्धव, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार हो रही बैठक में यह संदेश देते आ रहे हैं कि वे चुनाव के लिये तैयार रहे और तैयारी शुरू कर दें.


सामना में बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए संपादकीय भी लिखे

बीते विधान सभा चुनाव के समय से ही शिवसेना और बीजेपी के बीच जो राजनीतिक वाद-विवाद शुरू हुआ वो अभी भी जारी है. लगभग हर मौके पर शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधा है. यहां तक कि अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए संपादकीय भी लिखे हैं.