मुम्बईः एक बार फिर महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी एक चुनाव में आमने-सामने आने वाले हैं. शिवसेना महाराष्ट्र विधान परिषद की कोंकण संभाग स्नातक सीट पर 25 जून को होने वाला चुनाव लड़ेगी. पार्टी के एक नेता ने यह बात कही. शिवसेना एक बार फिर अपनी सहयोगी बीजेपी से दो-दो हाथ करेगी. शिवसेना के श्रीनिवास वनगा कल ही पालघर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के राजेंद्र गावित से हार गये थे.


इस बारे में शिवसेना के एक नेता ने बताया कि पार्टी ने ठाणे के पूर्व महापौर संजय मोरे को कोंकण संभाग स्नातक सीट से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है. मोरे का अन्य लोगों के साथ ही बीजेपी के निरंजन दावखारे से मुकाबला होगा जिनके पास पिछले महीने ही इस्तीफा देने से पहले यह सीट थी. दावखारे एनसीपी छोड़कर बीजेपी से जुड़ गये थे.


बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि पार्टी पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय नवल पाटिल के बेटे अंकित विजय पाटिल को नासिक संभाग शिक्षक सीट से चुनाव में उतार सकती है.


महाराष्ट्र विधान परिषद की तीन सीटों के लिए होने वाले इस द्विवार्षिक चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि सात जून है. मतगणना 28 जून को होगी. परिषद के वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त होगा.