Hanuman Chalisa Row: नवनीत राणा के MRI पर शिवसेना आक्रामक, बोली- अस्पताल में चल रही थी C ग्रेड फ़िल्म की शूटिंग
Navnit Rana CT Scan: जेल से रिहा होने के बाद निर्दलीय सांसद नवनीत राणा अस्पताल गईं थी और वहां सीटी स्कैन कराया, उनका फोटो वायरल हुआ और शिवसेना इस मामले पर उन पर हमला करने लगी.
Navnit Rana MRI: सांसद नवनीत राणा का लीलावती अस्पताल में MRI की फ़ोटो वायरल होने पर अब शिवसेना उनपर आक्रामक होते दिखाई दे रही है. आज शिवसेना विधायक मनीषा कायंदे, पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर और युवासेना नेता राहुल कनल मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने पहुंच गए. शिवसेना ने नवनीत राणा के सीटी स्कैन वाले फोटो के वायरल होने पर कहा है कि ऐसा लग रहा था कि अस्पताल में कोई सी ग्रेड की फिल्म चल रही हो. शिवसेना ने अस्पताल पर नियमों की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया है.
अस्पताल में सी ग्रेड फिल्म की शूटिंग
शिवसेना विधायक मनीषा कायंदे ने ABP न्यूज़ से बातचीत में कहा कि लीलावती अस्पताल में क्या किसी C ग्रेड फ़िल्म की शूटिंग चल रही थी कि हर जगह कैमरे लगे हुए थे और अस्पताल के नियमों की पूरी तरह से अनदेखी की गई. उन्होंने आगे कहा कि कई ग़लतियां उन्होंने की है और शूटिंग वाले ने भी की है. कायंदे ने आगे कहा कि अगर आप अस्पताल के अपने प्राइवेट रूम में है और फ़ोटो निकालते हैं तो उसने हमारा कोई ऐतराज नहीं है पर MRI सेंटर में इस तरह से फ़ोटो निकालना जानलेवा है. कायंदे ने कहा MRI रूम के अंदर मोबाइल फोन ले जाना या हथियार ले जाना दोनों वर्जित हैं ऐसे में पुलिस को अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज हासिल कर नवनीत राणा और जिस शख्स ने भी तस्वीर निकाली है उस पर एफआईआर दर्ज करना चाहिए. मैं महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल से भी मिलूंगी और इस मुद्दे को विधानपरिषद में भी उठाऊंगी.
MRI टेबल पर लेटकर सिर्फ तस्वीर निकाली गई है
युवासेना नेता राहुल कनल ने ABP न्यूज़ को बताया की MRI हुआ भी है या नहीं इसकी जांच होनी चाहिए. उन्हें शक है की MRI के टेबल पर लेट कर तस्वीर निकाली गई है जबकि MRI नहीं हुआ है. लीलावती अस्पताल ने कइयों का इलाज किया है और इसी वजह से उसकी अपनी अलग पहचान है. उन्होंने कहा 2 दिन में नवनीत राणा स्पोंडलिसिस की बीमारी ठीक हो गई मुझे अच्छा लगा सुनकर पर उन्हें ये बताना चाहिए की इस तरह और कितने लोग 2 दिन में ठीक हो रहे हैं. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि मुंबई के नायर अस्पताल में इसी तरह एक घटना हुई थी. MRI सेंटर में एक मरीज की जान चली गई थी ऐसे में यह काफी खतरनाक था उनकी वजह से औरों की जान को ख़तरे में क्यों डाला गया. उन्होंने कहा कि इसके लिए अब वो मेडिकल काउंसिल से भी बात करेंगे और शिकायत भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: Hanuman Chalisa Row: नवनीत राणा का आज दिल्ली दौरा, जेल में दुर्व्यवहार की अमित शाह और लोकसभा स्पीकर से करेंगी शिकायत
ये भी पढ़ें: Hanuman Chalisa Row: सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की आज हो सकती है रिहाई, कल मिली थी बेल