शिवसेना का अमित शाह पर कड़ा प्रहार, सामना में लिखा- ‘आपसे कोंकण के भूत भी नहीं डरते’
अमित शाह ने दो दिन पहले कोंकण में दावा किया था कि हमने बीजेपी-शिवसेना के बीच ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री बनाने का कोई वादा नहीं किया था. ये मैं डंके की चोट पर कहता हूं.शिवसेना ने कहा- गृहमंत्री ने कोंकण की धूल में और एक का एक हवा-हवाई बात की. शिवसेना के अस्तित्व को मिटाने की बात जिन्होंने की, उनकी अर्थी महाराष्ट्र ने श्मशान में पहुंचाकर उनका जीते-जी श्राद्ध कर दिया.
![शिवसेना का अमित शाह पर कड़ा प्रहार, सामना में लिखा- ‘आपसे कोंकण के भूत भी नहीं डरते’ Shivsena Attacks Home Minister Amit Shah in Saamana Editorial शिवसेना का अमित शाह पर कड़ा प्रहार, सामना में लिखा- ‘आपसे कोंकण के भूत भी नहीं डरते’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/06100256/bjpshivsena.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा पलटवार किया है. अमित शाह ने दो दिन पहले कोंकण में दावा किया था कि हमने बीजेपी-शिवसेना के बीच ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री बनाने का कोई वादा नहीं किया था. ये मैं डंके की चोट पर कहता हूं. अब शिवसेना ने अमित शाह के इसी बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि आपसे तो कोंकण के भूत भी नहीं डरते.
देश की समस्याओं को हल करने पर ध्यान दें अमित शाह- शिवसेना
सामना के संपादकीय में शिवसेना ने कहा, ‘’शिवसेना भी जो करती है वह डंके की चोट पर करती है. ऐसा नहीं होता तो कांग्रेस, राष्ट्रवादी के साथ खुलकर सत्ता स्थापित नहीं की होती. हम छिप-छिपकर अंधेरे में कुछ नहीं करते हैं, जैसा देवेंद्र फडणवीस ने भोर में शपथ लेकर किया था.’’ शिवसेना ने लिखा, ‘’देश के समक्ष कई गंभीर समस्याएं हैं और देश के गृहमंत्री को उन समस्याओं को हल करने की ओर ध्यान देना चाहिए.’’
कोकण की धूल में अमित शाह ने हवाई बात कीं- शिवसेना
अमित शाह के ‘शिवसेना के अस्तित्व को मिटाने’ वाले बयान पर शिवसेना ने कहा, ‘’गृहमंत्री ने कोंकण की धूल में और एक का एक हवा-हवाई बात की. शिवसेना के अस्तित्व को मिटाने की बात जिन्होंने की, उनकी अर्थी महाराष्ट्र ने श्मशान में पहुंचाकर उनका जीते-जी श्राद्ध कर दिया, ऐसा महाराष्ट्र का इतिहास रहा है. उल्टा शिवसेना तुम्हारे रास्ते पर चली होती तो आज का स्वर्ण कलश कभी भी नजर नहीं आया होता.’’
शिवसेना ने राज्यपाल पर भी कसा तंज
शिवसेना ने कहा, ‘’महाराष्ट्र की सरकार को अस्थिर करने के लिए हरसंभव प्रयास किया गया और शुरू ही है, जो कि नाकाम होगा. इन प्रयासों से संवैधानिक पद पर बैठे राज्यपाल की अवमानना की गई. महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा प्रस्तावित किए गए बारह विधायकों की नियुक्ति रोकी गई. मतलब सरकार के प्राण छटपटाएंगे, ऐसा जिन्हें लगता है वे भ्रम में हैं. इन तमाम प्रयासों से तुम्हारा ही वस्त्रहरण हुआ है. आपके नंगेपन से कोंकण के भूत भी नहीं डरते. उस पर देवादिकों का क्या लेकर बैठे हो.’’
यह भी पढ़ें-
उत्तराखंड त्रासदी: तपोवन की सुरंग में जिंदगी की आखिरी आस, 35 लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)