महाराष्ट्र में चुनाव से पहले सीएम की कुर्सी पर शिवसेना की नजर, बीजेपी ने कहा हमारा होगा सीएम
शिवसेना के 53वें स्थापना दिवस पर पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखा गया है कि ऐसे काम करें कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का हो..
नई दिल्लीः महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले ही बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर रस्साकशी सामने आ गई है. एक तरफ जहां शिवसेना के 53वें स्थापना दिवस पर पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखा गया कि ऐसे काम करें कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का हो तो बीजेपी ने कहा कि अगला सीएम हमारा ही होगा. इस तरह साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में भले ही दोनों पार्टियां साथ हैं लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर दोनों पार्टियां एक सुर में बात नहीं कर रही हैं.
शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा गया है कि 'महाराष्ट्र और देश की राजनीति में शिवसेना आज धारदार तलवार के तेज से चमक रही है, भाजपा से युति अवश्य है लेकिन शिवसेना अपने तेवरवाला संगठन है. एक संकल्प लेकर शिवसेना आगे बढ़ी है, इसी संकल्प के आधार पर हम कल विधानसभा को ‘भगवा’ करके छोड़ेंगे और शिवसेना के 54वें वर्धापन दिवस समारोह में शिवसेना का मुख्यमंत्री विराजमान होगा. चलिए, यह संकल्प लेकर काम शुरू करें!'
उधर शिवसेना के स्थापना दिवस पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना-बीजेपी गठबंधन केवल राज्य का ही नहीं तो देश का सबसे पुराना गठबंधन है. बालासाहेब ठाकरे और अटल-अडवाणी जी के नेतृत्व में किया गया ये गठबंधन अटूट है. ये सच है कि बीच में हमारे बीच दूरियां आ गई थी लेकिन एक घर में रहकर लोगों के बीच भी मतभेद हो जाते है लेकिन वो अलग नहीं होते. उसी तरह भी हम अलग नहीं होंगे, शिवसेना ये मेरा घर है.
जब शेर और बाघ एक होते है तो जंगल का राजा कौन होगा ये बताने की जरुरत नहीं है. हम सब केसरी रंग (हिंदुत्व) के साथ हैं, हम हिंदुत्व के ध्वज के लिए लगनेवाले लोग हैं.
हम देश और लोगों का सेवा के लिए दोबारा एक हुए है. मुझे विश्वास है कि जिस तरह देश में लोगों ने हमें जीत दिलाई है इसी तरह अक्टूबर महीने में दोबारा जनता हमें अभूतपूर्व जीत दिलाएगी. महाराष्ट्र में कई पीढ़ियों ने सूखा देखा, लेकिन हमें इस तरह काम करना है कि आनेवाला पीढ़ी सूखा नहीं देख सके.
सीएम पद पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की बातें मीडिया को करने दीजिए, हमें जीतना है. जीत के बाद जो निर्णय लेने है वो मैं और उद्धव जी मिलकर लेंगे और इस विषय पर हमारी बात हो चुकी है. योग्य समय में योग्य निर्णय लिए जाएंगे, इसी लिए आप चिंता मत करो और जीत के लिए काम करो, सबकुछ ठीक है.
कांग्रेस ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति भंग की, अध्यक्ष-कार्यकारी अध्यक्ष बरकरार रहेंगे एक देश, एक चुनाव पर कांग्रेस में मतभेद, पार्टी लाइन के उलट मुंबई के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने किया समर्थन सभी दलों की बैठक खत्मः 'एक देश एक चुनाव' पर सर्वदलीय कमिटी बनाने का फैसला हुआ