Uddhav Thackeray Setback: उद्धव ठाकरे के छह सांसदों के साथ छोड़ने पर शिंदे गुट के सांसद ने उन पर तंज कसा है. ठाणे सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि उद्धव की पार्टी खत्म होने वाली है और कुछ दिनों में उनकी पार्टी में सिर्फ संजय राउत और आदित्य ठाकरे ही बचे रह जाएंगे.
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा, "पूरी यूबीटी खत्म होने वाली है. महाराष्ट्र में, यूबीटी के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद, पदाधिकारी सभी पार्टी छोड़ रहे हैं और शिवसेना में शामिल हो रहे हैं. संजय राउत, आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे को छोड़कर अब कोई भी उनके साथ नहीं रहेगा."
सूत्रों की मानें तो उद्धव ठाकरे के छह सांसद उनका साथ छोड़ने वाले हैं. शिंदे ने 'ऑपरेशन टाइगर' चलाकर उद्धव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शिंदे ने उद्धव के 9 में से 6 सांसदों को तोड़ लिया है और बहुत जल्द ही उन सांसदों को अपनी पार्टी शिवसेना में शामिल करा लेंगे. इस 'ऑपरेशन टाइगर' को सफल बनाने के लिए काफी समय से पर्दे के पीछे मीटिंग चल रही थीं. शिंदे के इस ऑपरेशन को बीजेपी का भी समर्थन मिल रहा है. खबर है कि उद्धव गुट के 6 सांसद शिंदे के साथ जाने के लिए तैयार हो गए हैं.
एकनाथ शिंदे ने 6 सासंदों को उद्धव का साथ छोड़ने के लिए मना लिया है, जिसके बाद अब उनका दल बदल विरोधी कानून लागू नहीं होगा क्योंकि पार्टी के दो तिहाई सांसदों ने उनका साथ छोड़ दिया है. कहा तो ये भी जा रहा है कि उद्धव गुट के कई विधायक भी शिंदे के संपर्क में हैं. हालांकि फिलहाल विधायकों को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.