मुंबई : एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से मारने वाले सांसद रवींद्र गायकवाड की अब कोई खबर नहीं हैं. थोड़ी देर पहले गायकवाड की ट्रेन अगस्त क्रांति एक्सप्रेस जब मुंबई पहुंची तो डिब्बे में गायकवाड नहीं मिले. यात्रियों के मुताबिक आखिरी बार उन्हें वापी स्टेशन पर देखा गया था. माना जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वे अंडरग्राउंड हो गए हैं.


यह भी पढ़ें : शिवसेना सांसद की 'अकड़' जारी, एफआईआर के बाद अबतक गिरफ्तारी नहीं


शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड सुधरते हुए नज़र नहीं आ रहे


अधिकारी को चप्पल से पीटने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड सुधरते हुए नज़र नहीं आ रहे. चप्पलकांड के बाद एयर इंडिया सहित दूसरी एयरलाइंस ने फ्लाइट में टिकट देने से इंकार कर दिया. इसके बाद उन्हें ट्रेन से सफर करना पड़ा. गायकवाड यहां भी बदतमीजी पर उतर आए. इस बार उन्होंने ट्रेन में पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की कर दी. हालांकि, उनपर एफआईआर दर्ज हो चुकी है और देखना यह है कि कब गिरफ्तारी होती है.


देखें वीडियो :