शिवसेना सांसद के सहायक का दावा, 'गायकवाड' के हमनामों को परेशान कर रही हैं एयरलाइन्स
![शिवसेना सांसद के सहायक का दावा, 'गायकवाड' के हमनामों को परेशान कर रही हैं एयरलाइन्स Shivsena Mps Assistant Claims Airlines Are Annoying The Names Of Gaikwad शिवसेना सांसद के सहायक का दावा, 'गायकवाड' के हमनामों को परेशान कर रही हैं एयरलाइन्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/24065412/ravindra-shivsena.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड के यात्रा करने पर घरेलू एयरलाइनों की तरफ से प्रतिबंध लगाए जाने का खामियाजा उनके हमनाम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. यह बात सांसद के करीबी सहायक ने कही है.
उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना सांसद तब तक उड़ान का टिकट बुक नहीं करेंगे जब तक कि संसद और उनकी पार्टी की तरफ से मामले का समाधान नहीं कर दिया जाता.
शिवसेना के सांसद के सहायक ने उस्मानाबाद जिले में गायकवाड के गृह नगर ओमरगा में फोन पर समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘गायकवाड जब तक संसद, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और शिवसेना की तऱफ से इस मुद्दे का समाधान नहीं कर दिया जाता तब तक कोई भी विमान का टिकट बुक नहीं करेंगे.’’
पिछले महीने गायकवाड ने एयरइंडिया के 60 साल के कर्मचारी को कथिक तौर पर चप्पल मारे थी जिसके बाद विमान कंपनियों ने उनपर रोक लगा दी थी. रोक के बाद भी गायकवाड ने एयरइंडिया की टिकट बुक की थी, लेकिन उनका टिकट रद्द कर दिया गया था.![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)