मुंबईः देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अभी तक देश में 7 लाख मामले आ चुके हैं, जबकि 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में इस बीमारी के खिलाफ संघर्ष लंबा चलने वाला है. महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना के मुखपत्र सामना में इसी बात का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा गया है. सामना में लिखा गया है कि ये युद्ध 2021 तक चलेगा.


21 दिन में खत्म नहीं होगा कोरोना युद्ध


सामना के संपादकीय में देश में कोरोना की स्थिति के बारे में चर्चा की गई है और लिखा है कि हालात इतनी जल्दी नहीं सुधरने वाले. पीएम मोदी के बयान का हवाला देते हुए सामना में लिखा है कि ये युद्ध 21 दिन में खत्म नहीं होगा.


सामना के संपादकीय में लिखा है, “महाभारत का युद्ध अठारह दिनों तक चला. प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा आत्मविश्वास व्यक्त किया था कि हम 21 दिनों में कोरोना युद्ध जीत कर ही रहेंगे, लेकिन 100 दिनों के बाद भी कोरोना मैदान में डटा हुआ है और लड़नेवाले थक चुके हैं.”


'लॉकडाउन के बाद अनलॉक पर भी सवाल'


देश में करीब ढ़ाई महीने तक चले लॉकडाउन और फिर उसके बाद शुरू हुई ‘अनलॉक’ प्रक्रिया पर भी सामना में सवाल उठाए गए. इसमें लिखा गया लॉकडाउन की तरह ही अनलॉक किए जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं.


“लगातार ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं, ‘जैसे लॉकडाउन का नियोजन नहीं किया, वैसा ही अनलॉक के बारे में भी हो रहा है क्या? ये खोलो, वो खोलो, लोगों को बाहर निकलने दो, कितने दिनों तक लोगों को बंद रखना चाहते हो?’ लेकिन घर से बाहर निकलते ही कोरोना के दूत बैठे ही हुए हैं.”


'चीन और उसका वायरस आसानी से जाने वाला नहीं'


अपने संपादकीय में सामना ने सीमा पर चीन के साथ जारी तनाव का भी हवाला दिया है और कहा है “हमें इस तथ्य को स्वीकार करना होगा कि सीमा पर चीन का और देश में चीनी वायरस का संकट जारी रहेगा.”


सामना में साथ ही लिखा है कि चीन के साथ जीना संभव नहीं है लेकिन पड़ोसी व्यवहार निभाना ही पड़ता है और उसी तरह देश को भी कोरोना के साथ रहकर जीना सीखना होगा क्योंकि चीन और उसके द्वारा फैलाया वायरस जाने वाला नहीं.


इसके साथ ही चेतावनी देते हुए भी लिखा है कि आधुनिक भारत का ये युद्ध महाभारत से भी ज्यादा कठिन है, जो 18 या 21 दिन नहीं बल्कि 2021 तक चलेगा.


ये भी पढ़ें

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 7 लाख के पार, 1 करोड़ से अधिक की हुई जांच

कोरोना वायरस: तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 1.15 लाख के करीब, अबतक 1500 से ज्यादा की मौत