राउत ने कहा, ''पद्मश्री एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित रमाकांत आचरेकर का अंतिम संस्कार महाराष्ट्र सरकार ने राजकीय सम्मान एवं आदर के साथ क्यों नहीं किया? सरकार ने रमाकांत आचरेकर के प्रति असम्मान दिखाया है. सचिन तेंदुलकर को अब से सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार करना चाहिए''
शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा कि राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जाना ''परेशान करने वाला'' और ''दुखद'' है. बता दें कि कोच आचरेकर का निधन 2 जनवरी को हो गया था. वह 87 साल के थे.
सचिन के कोच रमाकांत आचरेकर का निधन, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
सचिन ने दी गुरू रमांकात आचरेकर को आखिरी विदाई, अंतिम यात्रा में हुए शामिल