मुंबई: सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर के अंतिम संस्कार के बाद सियासी खींचतान शुरू हो गई है. सचिन तेंदुलकर के दिवंगत कोच आचरेकर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ नहीं किए जाने पर शिवसेना काफी नाराज है. नाराजगी जताते हुए पार्टी सासंद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि सचिन तेंदुलकर को भविष्य में सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार करना चाहिए. इस दौरान राउत ने कहा कि सरकार ने कोच आचरेकर के प्रति सम्मान नहीं दिखाया.

राउत ने कहा, ''पद्मश्री एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित रमाकांत आचरेकर का अंतिम संस्कार महाराष्ट्र सरकार ने राजकीय सम्मान एवं आदर के साथ क्यों नहीं किया? सरकार ने रमाकांत आचरेकर के प्रति असम्मान दिखाया है. सचिन तेंदुलकर को अब से सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार करना चाहिए''

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा कि राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जाना ''परेशान करने वाला'' और ''दुखद'' है. बता दें कि कोच आचरेकर का निधन 2 जनवरी को हो गया था. वह 87 साल के थे.

सचिन के कोच रमाकांत आचरेकर का निधन, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

सचिन ने दी गुरू रमांकात आचरेकर को आखिरी विदाई, अंतिम यात्रा में हुए शामिल