संजय राउत का कांवड़ विवाद पर योगी सरकार को चैलेंज, बोले- ढाबों पर मुसलमानों के नाम चाहिए तो...
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कांवड़ रूट पर दुकानदारों के नाम वाले योगी सरकार के फैसले पर फिर से सवाल उठाए हैं.
Sanjay Raut On Kanwar Yatra Nameplate Row: शिवसेना सांसद संजय राउत ने कांवड़ रूट पर दुकानदारों के नाम वाले योगी सरकार के फैसले पर फिर से सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार को चैलेंज भी दिया है. संजय राउत ने कहा, ये लोग देश का फिर से विभाजन करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'अगर ढाबों पर मुसलमानों के नाम चाहिए तो जिन मुसलमानों ने देश के लिए बलिदान दिया उनके नाम लगाइए.'
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, अब्दुल हामिद से लेकर मणिपुर में, जम्मू में जितने मुस्लिम जवानों ने शहादत दी है उनके नाम भी जगह-जगह लगाने चाहिएं. ये फैसला एक बार फिर से देश का विभाजन करने के लिए है.' बता दें कि इससे पहले भी मीडिया से बातचीत में शिवसेना सांसद संजय राउत ने सीएम योगी के कांवड़ रूट पर पड़ने वाली दुकानों पर नेम प्लेट लगाने वाले आदेश का कड़ा विरोध किया था.
एनडीए के सहयोगी दलों पर वार
संजय राउत ने अपने बयान में एनडीए के उन दलों को भी आड़े हाथों लिया जो नेम प्लेट आदेश का विरोध कर रहे हैं. राउत बोले,' तुम डरपोक लोग सरकार के इस फैसले का अगर विरोध करते हो तो दो इस्तीफा, समर्थन वापस लो.' बता दें कि एनडीए के सहयोगी दल रालोद, लोजपा और जेडीयू ने नेम प्लेट आदेश का विरोध किया है.
'गृहमंत्री कहने में आती है शर्म'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीजेपी के महाराष्ट्र अधिवेशन में रविवार (21 जुलाई) को विपक्ष के नेता राहुल गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (शरद चंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर वार पर भी संजय राउत ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'अमित शाह, देश के गृहमंत्री हैं ये कहने में हमें शर्म आती है. अमित शाह ने जिस व्यक्ति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था वो अशोक चव्हाण आज अमित शाह के बगल में बैठे दिखाई देते हैं. इन्हीं की बीजेपी सरकार ने शरद पवार को पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा और खुद मोदी जी ने उनकी तारीफ की और आज उन्हीं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. मुझे लगता है मोदी और शाह में आपस में कोई लड़ाई हुई है, इसलिए ये मतभेद दिखाई दे रहा है.'