जयपुर: राजस्थान के फतेहपुर में एक सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां बदमाशों ने कोतवाली थाने के एसएचओ और कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी है. बीती रात पुलिस को खबर मिली थी नामी बदमाश अजय चौधरी अपने साथियों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं. सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना के प्रभारी मुकेश कानूनगो और कांस्टेबल रामप्रकाश ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. बेसवा गांव के पास बदमाशों ने थाना प्रभारी मुकेश कानूनगो और कांस्टेबल रामप्रकाश को घेर लिया और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
आरोपी यहीं नहीं रुका उन्होंने फतेहपुर में नाइको के मोहल्ले में जाकर एक युवक के घर पर कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गया. बदमाशों के धरपकड़ के लिए अब आसपास के जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है लेकिन अब तक पुलिस हाथ खाली हैं.
घटना पर मृतक एसएचओ के परिवारवालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एसएचओ के भाई का कहना है कि उनके भाई की हत्या के पीछे पुलिस की ढिलाई है. घटना के विरोध में फतेहपुर बाजार को बंद रखा गया है.
घरवाले ये भी आरोप लगा रहे हैं कि जहां घटना हुई है वो एसएचओ मुकेश कानूनगो के अधिकारक्षेत्र में नहीं आता था फिर भी उन्हें वहां क्यों भेजा गया. परिजनों का आरोप है जिस जगह घटना हुई है वहां के थानेदार क्या कर रहे थे. आखिर अपराधी घटना के बाद कैसे फरार हो गया. मृतक एसएचओ के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि घटना के 12 घंटे बाद भी अपराधी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है.
फतेहपुर के व्यपारियों ने घटना का कड़ा विरोध किया है. व्यापारियों ने विरोध में अपनी दुकानें बंद रखी हैं. अग्रवाल समाज की ओर से अग्रसेन जयंती पर रविवार के कार्यक्रमों को भी रद्ध कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: अश्लील हरकतों का विरोध करने पर हॉस्टल में घुसकर 40 बच्चियों को पीटा
J&k स्थानीय चुनाव: पहले चरण का मतदान कल, सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम
दिल्ली: कुत्ते को छू कर निकला ऑटो तो कर दी चालक की हत्या
देखें वीडियो-