नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच भी दिल्ली पुलिस लगातार काम कर रही है. दिल्ली पुलिस लॉक डाउन का पालन करने के अलावा हॉटस्पॉट इलाक़ों और अस्पतालों के बाहर तैनात है. वहीं वह इस संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए भी काम कर रही है. ऐसे में दिल्ली पुलिस भी अपनी जवानों का भी ख़ास ख़्याल रख रही है और कोरोना से बचाव को सावधानी बरत रही है.


कोरोना को लेकर खौफ इस कदर बढ़ गया है कि अब पुलिस जैसे महकमे में भी आला अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को तबियत बिगड़ने पर तुरंत छुट्टी पर भेज रहे हैं. ऐसा ही मामला आउटर जिले के मुंडका थाने से सामने आया है. जहां एसएचओ सुरेंद्र सिंह संधू को बुखार के चलते छुट्टी पर भेजा गया है. आउटर जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह संधू ने आज बुखार की शिकायत की.


उन्होंने बताया कि 2 दिनों से उन्हें अपनी तबियत ठीक महसूस नहीं हो रही है. थोड़ा बुखार है. यह जानकारी जब डीसीपी व अन्य आला अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत ही एसएचओ को छुट्टी पर जाने की सलाह दी. साथ ही अधिकारियों ने उन्हें आराम करने की भी सलाह दी. एहतियात के तौर पर एसएचओ के रीडर और ऑपरेटर को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है. टेस्ट रिपोर्ट के बाद जो भी परिणाम आएगा उसके अनुसार एसएचओ व उनके स्टाफ को ड्यूटी पर बुला लिया जाएगा.


आपको बता दें कि दिल्ली में भी लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है. इसीलिये दिल्ली के कई कोरोना वायरस हॉटस्पॉट इलाक़ों को सील कर दिया गया है. इसके अलावा बिना मास्क के बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.