नई दिल्ली: फेमस कॉलमनिस्ट शोभा डे कई बार अपने बयान को लेकर विवादों में आ जाती हैं. 21 फरवरी को डे ने ट्वीट के जरिए एक नए विवाद को जन्म दे दिया. 21 फरवरी को बीएमसी चुनाव में मतदान करने के बाद शोभा डे ने ट्वीटर पर एक तस्वीर पोस्ट की. अपने पोस्ट में डे ने एक पुलिसकर्मी का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ''मुंबई में पुलिस का पुख्ता बंदोबस्त.''




लेकिन अब इस ट्वीट ने तस्वीर में दिखने वाले पुलिसकर्मी की जिंदगी बदल दी है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस पुलिस वाले के साथ क्या हुआ? दरअसल तस्वीर में दिखने वाले पुलिसकर्मी का नाम है दौलतराम जोगावत. अपने पोस्ट में शोभा डे ने जिस दौलतराम को मुंबई पुलिस का कर्मचारी बताया है, असल में वह मध्यप्रदेश पुलिस का कर्मचारी हैं. शोमा डे के इस मजाकिया ट्वीट के बाद दौलतराम के इलाज के लिए कई जगहों से उन्हें प्रस्ताव मिलने शुरू हो गए.


एक गलत ट्वीट ने बदली दौलतराम की जिंदगी


शरीर से बेहद वजनी दिखने वाले दौलतराम इलाज के लिए मध्यप्रदेश से मुंबई पहुंच चुके हैं. इलाज के लिए मुंबई जाने से पहले दौलतराम ने कहा कि एक 'गलत' ट्वीट ने उनकी जिंदगी बदल कर रख दी. शनिवार को मुंबई में डॉक्टरों के एक दल ने दौलतराम से मुलाकात की.


ट्वीट से नाराज हो गए थे दौलतराम


शोभा डे के ट्वीट के वायरल हो जाने के बाद जब यह खबर दौलतराम तक पहुंची तो उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा था कि उनकी हालत की वजह हारमोनल डिसऑर्डर है.


गलत ऑपरेशन की वजह से बिगड़ी दौलतराम की सेहत


ट्वीट पर नाराजगी जाहिर करते हुए दौलतराम ने कहा था कि साल 1993 में उन्हें एक ऑपरेशन से होकर गुजरना पड़ा था. जिसकी वजह लगातार उनका वजन बढ़ता चला गया. आपको बता दें कि दौलतराम का वजन 180 किलो है.


शोमा के ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने लगाई थी फटकार


शोाभा डे के ट्वीट पर फटकार लगाते हुए मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया कि हमें आप जैसे नागरिकों से अच्छे की उम्मीद है.


 




भले ही शोभा डे का ट्वीट विवादित रहा हो, लेकिन एक गलत ट्वीट ने दौलतराम की जिंदगी बदल दी.