Hanuman Jayanti 2023: देश भर में आज हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में देश भर के अलग अलग हिस्सों से शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं. इन यात्राओं के दौरान कानून और व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए भी पुलिस प्रशासन ने कड़ी तैयारी कर ली है.
ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आखिर देश के किन हिस्सों से कितनी यात्राएं, कहां निकाली जा रही हैं. हैदराबाद पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने बताया, छह अप्रैल को गौलीगुड़ा राम मंदिर से हनुमान जयंती के लिए यात्रा शुरू होगी और यह यात्रा सिकंदराबाद के मंदिर में जाकर खत्म होगी. उन्होंने कहा रैली को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. कुल 11 किमी की इस यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है.
बिहार में यात्रा निकाले जाने की कोई खबर नहीं
बिहार के सासाराम में राम नवमी में निकाली गई यात्रा के बाद दो पक्षों में हुई हिंसा के बाद से ही माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. हालांकि प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर शोभायात्रा को निकालने का कोई अपडेट नहीं है. पटना में भी अभी तक की जानकारी के मुताबिक शोभायात्रा निकाले जाने की कोई खबर नहीं है.
पश्चिम बंगाल में 500 जगह निकाली जाएगी यात्रा
वहीं पश्चिम बंगाल में स्थिति इसके बिल्कुल उलट है. विश्व हिंदू परिषद ने पूरे राज्य में हनुमान जयंती पर पूरे राज्य में 500 से भी अधिक यात्राएं निकालने का प्लान बनाया है. बुधवार को रामनवमी की हिंसा और आज निकाले जाने वाली यात्रा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जमकर लताड़ लगाई थी.
कोर्ट ने ममता सरकार से कहा, वह और उनका प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि राज्य में किसी भी तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा सरकार जिन इलाकों में धारा 144 लगी हुई है उन इलाकों में किसी भी तरह की कोई यात्रा नहीं निकलने दे, और जहां यात्रा निकल रही है वहां पर जरूरत के हिसाब से पैरामिलिट्री फोर्स की ड्यूटी लगाए.