फोन पर लड़ रहे थे Husband-Wife, पति ने बोला OK और रेलवे को लगी करोड़ों की चपत
Indian Railways: इन दोनों के बीच झगड़े की वजह पत्नी के आशिक को बताया जा रहा है. दरअसल स्टेशन मास्टर ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के बारे में बताया था.
Husband Wife Fight: दुनिया में पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना आम बात है और इसका असर भी परिवार पर पड़ता है लेकिन एक मामला ऐसा सामने आया है जिसमें भारतीय रेलवे पर इसका असर पड़ा. पति-पत्नी के बीच की लड़ाई का खामियाजा रेलवे को भुगतना पड़ा. इतना ही नहीं पति को अपनी नौकरी भी गंवानी पड़ी.
दरअसल, विशाखापट्टनम के रहने वाले स्टेशन मास्टर और उनकी पत्नी के बीच बीते कुछ समय से कहासुनी चल रही थी. इन सब के बीच में ड्यूटी के दौरान स्टेशन मास्टर की पत्नी का फोन आता है और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है. इस दौरान उनके दोनों हाथ फोन से घिरे हुए थे. एक हाथ में वो ऑफिस के फोन पर बात कर रहे थे और दूसरे हाथ में मोबाइल पर अपनी पत्नी से.
स्टेशन मास्टर ने बोला ‘ओके’ और रेलवे को लग गई करोड़ों की चपत
पति ने अपनी पत्नी से कहा कि वो अभी ड्यूटी पर है और घर आकर बात करेंगे, लेकिन इस बीच फिर किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. फिर बात संभली तो पत्नी ने कहा कि घर आओ फिर बात करते हैं. इस बार पति ने बोला ओके. अब ये ओके ऑफिस वाले फोन पर उनके सहयोगी ने भी सुन लिया. वो दूसरे स्टेशन मास्टर थे और उस वक्त ट्रेनों को रवाना करने का समय हो रहा था. उन्हें लगा कि ये ओके उनके लिए बोला गया है.
ऐसे में उन्होंने ट्रेनों को ग्रीन सिग्नल दे दिया और रवाना कर दिया. अब गाड़ी जिस रूट पर गई वो बैन था. मीडिया की तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिबंधित रूट पर ट्रेन चली जाने के कारण रेलवे को करीब-करीब तीन करोड़ रुपये का खामियाजा भुगतना पड़ा. इसके बाद रेलवे ने स्टेशन मास्टर पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया.
पति-पत्नी के बीच किस चीज को लेकर था विवाद
इन दोनों के बीच झगड़े की वजह पत्नी के आशिक को बताया जा रहा है. दरअसल स्टेशन मास्टर ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के बारे में बताया था. इसको लेकर पति ने अपने ससुराल वालों से शिकायत की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे से वो अपने प्रेमी से बात नहीं करेगी लेकिन लगातार वो अपने आशिक के संपर्क में रही. इसके बाद जब मामला बढ़ा तो स्टेशन मास्टर को तलाक लेना पड़ा और नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा.
ये भी पढ़ें: रेलवे ने ऐसी क्या गलती कर दी कि ठुक गया 30 हजार रुपये का जुर्माना, कंज्यूमर कमीशन ने दिया आदेश