मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख
एमपी के छतरपुर जिले में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत करंट लगने से हो गई. छत पर लगी सेटिंग हटाने के दौरान एक व्यक्ति को करंट लग गया. उसे बचाने के प्रयास में पांच और लोगों की मौत हो गई.
![मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख Shocking incident in Madhya Pradesh, Six people of one family died by electric current, CM expressed deep condolence. मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/c3973bcb6411609dd291b0a930bc1b04_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रविवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना में करंट लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर बिजावर पुलिस थाना अंतर्गत महुआ झाला गांव में हुई. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजन को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दे.
छत पर लगी सेटिंग को हटाने गय था युवक
बिजावर पुलिस थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया कि महुआ झाला गांव में एक शौचालय का निर्माण किया जा रहा था. इसके लिए सेप्टिक टैंक बनाया गया था और उसके ऊपर छत (लेंटर) डाल दी गई थी. उन्होंने बताया कि आज सुबह इस छत पर लगी सेंटिंग को हटाने के लिए एक व्यक्ति सेप्टिक टैंक में उतरा और टैंक में रोशनी के लिए लगाई गई लाइट से अचानक करंट फैल गया और वह उसकी चपेट में आ गया. ठाकुर ने बताया कि इस व्यक्ति को बचाने के लिए उसके परिवार के पांच अन्य लोग भी एक-एक कर सेप्टिक टैंक में उतरते गए और वे भी करंट की चपेट में आते गए, जिससे छह लोगों की मौत हो गई.
घटना की विस्तृत जांच जारी
उन्होंने बताया कि कि मृतकों की पहचान लक्ष्मण अहिरवार (65), शंकर अहिरवार (35), उसके दो भाई राम प्रसाद (32) एवं मिलन अहिरवार (28), नरेंद्र अहिरवार (25) एवं उसका भाई विजय अहिरवार (20) के तौर पर हुई है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद परिवार के बाकी लोग सभी को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित किया. ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच जारी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)