नई दिल्ली: हर साल छब्बीस जनवरी के मौके पर दिये जाने वाले देश के सबसे प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों को लेकर हम आपको सबसे सटीक जानकारी देने जा रहे हैं. हमारे सूत्रों ने बताय़ा है कि इस बार पद्म पुरस्कार में देश को चौंकाने वाले नाम देखने को मिल सकते हैं.


इस बार पद्म पुरस्कार की रेस में देश के गुमनाम हीरो सबसे आगे हैं. 120 में से आधे से ज्यादा ऐसे नाम होंगे जो गुमनाम हैं लेकिन देश के हीरो हैं. नाइटिंगल ऑफ वोका लिंगा ट्राइब्स के नाम से मशहूर सुखरी बीमा गौड़ा का नाम इस लिस्ट में है.


पश्चिम बंगाल के संगीतकार इमरत खान और ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाली पीवी सिंधू का नाम बताया जा रहा है. क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी पद्म पुरस्कारों की लिस्ट में है. ये तमाम जानकारी हम आपको पुख्ता सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर बता रहे हैं.