नई दिल्ली:दिल्ली के द्वारका इलाके में आज सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर घर वापस लौट रही किरण बाला नाम की महिला को बाइक सवार बदमाशो ने गोली मार दी. जिसे 2 गोलियां लगी है. इस वारदात को द्वारका सेक्टर 12 गोल चक्कर के पास अंजाम दिया गया. गोली लगने के बाद महिला ने गाड़ी से संतुलन खो दिया और गाड़ी करीब 100 तक घसीटने के बाद डिवाइडर से जा टकराई. जिसके बाद आस पास इकठ्ठी हुई भीड़ ने महिला को पास के वेंकटेश्वर अस्पताल भर्ती कराया. जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
मृतक महिला
लूटपाट नहीं था मकसद, प्रोफेशनल किलर हो सकते है वारदात के पीछे
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ये बात साफ है कि बदमाशों का मक़सद लूटपाट नहीं था. क्योंकि गोली चलाने के बाद बदमाश तुरंत फरार हो गए. पीड़ित महिला के किसी भी समान को बदमाशों ने नहीं छुआ. पुलिस को शक है कि इस वारदात को प्रोफेशनल किलर के जरिये अंजाम दिया गया है. चश्मदीदों ने पुलिस को ये भी बताया की बदमाशी ने हेलमेट लगा रखा था.
पति के साथ चल रहा था पीड़िता का झगड़ा
दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसर के मुताबिक परिवार से पूछताछ में ये बात भी सामने आयी है कि किरण बाला का अपने पति वरुण यादव से काफी समय से झगड़ा चल रहा था. पुलिस को लग रहा है कि परिवार का कोई करीबी ही इस वारदात के पीछे हो सकता है. पुलिस वारदात की जगह के आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है जिससे गोली चलाने वाले बदमाशों का कोई सुराग मिल सके.
दिल्ली के द्वारका में दिनदहाड़े शूटआउट, SUV ड्राइव कर रही महिला को मारी गई गोली