Sidhu Moosewala Case: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद शूटर्स ने समंदर किनारे मनाया था जश्न, करवाया था फोटो सेशन
Sidhu Moosewala News: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस तेजी से तफ्तीश कर रही है. एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. इसी मामले से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देख हर कोई हैरान है.
![Sidhu Moosewala Case: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद शूटर्स ने समंदर किनारे मनाया था जश्न, करवाया था फोटो सेशन shooters celebrated in gujarat after sidhu moosewala murder photo viral ann Sidhu Moosewala Case: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद शूटर्स ने समंदर किनारे मनाया था जश्न, करवाया था फोटो सेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/31/824e4c8f67d112dceb5e03ee95895ed71661957774968457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidhu Moosewala Case Update: 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या (Sidhu Moosewala Murder) कर दी गई थी. इस मामले में अब पुलिस चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया, सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई, लिपिन नेहरा और गोल्डी बराड़ समेत 34 आरोपियों के खिलाफ 122 गवाहों की ये पहली चार्जशीट दाखिल की गई है.
अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है. मुसेवाला की हत्या के बाद जहां शूटर्स को गिरफ्तार करने के लिए 5 राज्यों की पुलिस जगह-जगह रेड कर रही थी, वहीं मूसेवाला का कत्ल करने के बाद गैंगस्टर्स गुजरात के मुद्रा में समंदर किनारे फोटोशूट करवा रहे थे.
फोटो में कौन-कौन हैं?
जश्न मनाते हुए इनकी तस्वीर भी सामने आ गई है. बता दें कि इस फोटो में अंकित, दीपक मुंडी (फरार), सचिन, प्रियव्रत फौजी, कपिल पंडित और कशिश उर्फ कुलदीप मौजूद हैं. इनमें कपिल पंडित और सचिन ने हत्या के बाद शूटर्स को पंजाब से भगाने व छिपाने में मदद की थी.
हत्या के बाद अपराधियों ने लहराए थे हथियार
बता दें कि इससे पहले भी अपराधियों का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में हत्या को अंजाम देने के बाद शूटर्स मस्ती में पिस्तौल लहराते नजर आ रहे थे. मूसेवाला का कत्ल करने के बाद ये लोग गाड़ी में म्यूजिक बजाकर घूम रहे थे. गाड़ी में जो गाने बज रहे थे उनके बोल हैं 'रब ने मेहर कर दी जो जट मशहूर हो गए... आज बुरे दिनों से जट दूर हो गए.'
आरोपी सचिन बिश्नोई गिरफ्त में
गौरतलब है कि अभी एक दिन पहले ही सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने मूसेवाला की हत्या के आरोपी सचिन थापन बिश्नोई को अजरबैजान (Azerbaijan) में हिरासत में लिया है. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि सचिन हत्या की साजिश को लेकर गोल्डी बराड़ के साथ लगातार फोन पर बातचीत कर रहा था.
ये भी पढ़ें- Sonali Phogat Case: चौंकाने वाला खुलासा, सुधीर सांगवान ने अपने नाम तैयार करवा लिए थे फार्म हाउस के कागजात
ये भी पढ़ें- 'ऑपरेशन लोटस' के मामले में AAP विधायकों ने CBI को सौंपी शिकायत, धरना खत्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)