Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, शोपियां एनकाउंटर में लश्कर के दो आतंकी ढेर
Shopian Encounter: कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि मारे गए आतंकियों के पास से गोला बारूद भी बरामद किया गया है. ये मुठभेड़ आज सुबह चौगाम इलाके में शुरू हुई थी.
Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां में आतंकियों (Terrorists) और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में लश्कर को दो आतंकी ढेर हो गए हैं. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि मारे गए आतंकियों के पास से गोला बारूद भी बरामद किया गया है. ये मुठभेड़ आज सुबह चौगाम (Chowgam) इलाके में शुरू हुई थी. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि शोपियां के चौगाम में आज जिन दो आतंकियों को ढेर किया गया, उनमें से एक ग्रेनेड फायरिंग और नागरिकों की हत्या में शामिल था. जबकि दूसरे ने हाल ही में आतंकी संगठन को ज्वाइन किया था.
Two Lashkar-e-Taiba terrorists neutralized in the encounter that broke out between security forces and terrorists in the Chowgam area of Shopian. One terrorist was involved in grenade firing & killing of civilians. Another terrorist had joined recently: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/Ek2UwIYGFD
— ANI (@ANI) December 25, 2021
कल मारा गया था एक अज्ञात आतंकी
बता दें कि इससे पहले कल अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने बताया कि वह एक पुलिस निरीक्षक और भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य की हत्या में शामिल था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के अरवानी इलाके के मुमनहाल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.
पुलिस ने कहा, ‘‘तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादी की मौजूदगी का पता लगते ही उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. बहरहाल, उसने आत्मसमर्पण करने से इंकार कर दिया और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया. आतंकवादी की पहचान शहजाद अहमद सेह के तौर पर हुई है जो कुलगाम के सेहपोरा का रहने वाला था.’’
हमारा लक्ष्य आतंकवाद को उखाड़ फेंकना है- दिलबाग सिंह
वहीं, श्रीनगर के हरवान इलाके में मुठभेड़ सहित हाल में अलग-अलग मुठभेड़ों में कई पाकिस्तानी आतंकवादियों के मारे जाने का संदर्भ देते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य जम्मू और कश्मीर से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना है.’’