J&K: आज सुरक्षाबलों को मिली दूसरी कामयाबी, शोपियां जिले में एक और आतंकी ढेर
बारामूला जिले में आज सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर को मार गिराया. वह पाकिस्तानी नागरिक था.
शोपियां: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को आज ये दूसरी बड़ी कामयाबी मिली है. इसके पहले सोपोर जिले में जैश-ए-मोहम्मद का बड़ा आतंकी अबु खालिद मारा गया था. अबु खालिद बीएसएफ कैंप पर हमले का मास्टरमाइंड था.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने जिस आतंकी को मारा है वह हिजाब-उल-मुजाहिद्दीन का आतंकी था. इसका नाम आबिद बताया जा रहा है.
#UPDATE Shopian encounter: One Hizb-ul-Mujahideen terrorist called Abid killed in encounter between security forces & terrorists
— ANI (@ANI) October 9, 2017
आपको बता दें कि बारामूला जिले में आज सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर को मार गिराया. वह पाकिस्तानी नागरिक था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलाके में आतंकी की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद लडूरा गांव को सुरक्षा बलों ने घेर लिया।
सुरक्षाकर्मी जैसे ही उस घर के करीब पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकावदियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. खालिद सुरक्षा बलों की सर्वाधिक वांछितों की सूची में था और उसकी मौत जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन है.