श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्म्द के कमांडर विलायत हुसैन लोन ऊर्फ सज्जाद अफगानी समेत 3 आतंकियों को ढेर कर दिया. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने अफगानी को मार गिराने पर सुरक्षा बलों को बधाई दी है.


सीआरपीएफ ने कहा कि शोपियां में आतंकी अब्दुल्ला भाई, सज्जाद अफगानी और जहांगीर वानी को मार गिराया. अब ऑपरेशन खत्म हो गया है. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी जहांगीर अहमद वानी को रविवार को मार गिराया गया था.






बता दें की शनिवार को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रावलपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.


Batla House Encounter Case Verdict: दिल्ली की अदालत ने आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई