MVA News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (1 अगस्त) को पुणे के दौरे पर हैं. विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के अलावा उन्हें यहां लोक मान्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार भी मुख्य अतिथि के तौर पर नजर आ सकते हैं. हालांकि, उनके इस फैसले से महाविकास अघाड़ी में हलचल मच गई है. एमवीए नेताओं का मानना है कि शरद पवार को कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे विपक्षी एकजुटता को लेकर गलत संदेश लोगों तक जाएगा.


शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर इस समय शरद पवार प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करते हैं तो इससे लोगों तक विपक्षी गठबंधन को लेकर क्या मैसेज जाएगा, इससे पवार को भी अवगत होना चाहिए.


राउत बोले, पवार क्लियर करें अपना स्टैंड
उन्होंने कहा, "जब विपक्षी गठबंधन- एमवीए और INDIA के नेता ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होते हैं तो इससे लोगों में कंफ्यूजन पैदा होती है. पवार एक अनुभवी नेता हैं, जिन्हें ये सब बताने की जरूरत नहीं है." उन्होंने आगे यह भी कहा कि यहां पवार के रुख को लेकर भ्रम हो सकता है, उन्हें स्थिति साफ करनी होगी लेकिन हम साथ हैं. एमवीए मजबूत है और INDIA गठबंधन और भी ज्यादा मजबूत है.


कांग्रेस ने भी कार्यक्रम में शामिल ने होने की अपील की
वहीं, कांग्रेस ने भी पवार से कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का आग्रह किया है. मुंबई कांग्रेस प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने कहा, "मैं उनसे आग्रह करती हूं कि वह एक बार फिर अपने फैसले पर विचार करें." उधर, पवार के पोते और एनसीपी विधायक रोहित पवार ने शरद पवार के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि इसे राजनीतिक तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि पवार पुणे के कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि अगर वह कार्यक्रम में शामिल होते भी हैं तो भी इसको राजनीतिक तौर पर नहीं देखना चाहिए क्योंकि हर कोई जानता है कि उन्होंने अपने सामाजिक और राजनीतिक जीवन को अलग-अलग रखा है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह यहां जगडूशेठ मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे. इस दौरान, उन्हें यहां सुप्रीम लीडरशिप और नागरिकों में देशभक्ति की भावना को फिर से जगाने के लिए लोक मान्य तिलक अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें:
PM Modi Pune Visit: पुणे में कल पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे शरद पवार? सामने आई ये बड़ी जानकारी