CVoter Survey On Hijab Ban: पिछले एक साल से देश में कुछ मुद्दों पर जमकर बहस चल रही है. इन्ही मुद्दों में से एक है शिक्षण संस्थानों में हिजाब को बैन करना. कर्नाटक में इस मुद्दे पर काफी बवाल भी देखने को मिला. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है. इसी मुद्दे पर इंडिया टुडे-सीवोटर ने देश का मूड जानने के लिए सर्वे किया. इस सर्वे में 1.41 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था. 


क्या स्कूल में हिजाब बैन होना चाहिए? इस सवाल पर जनता ने मिली-जुली राय रखी. यह सर्वे गुरुवार (26 जनवरी) को जारी हुआ. सर्वे में 1,40,917 लोगों ने हिस्सा लिया था. इसके अलावा सीवोटर की ओर से नियमित रूप से लिए जाने वाले इंटरव्यूज में से 1,05,008 लोगों की राय भी इस्तेमाल की गई है.


हिजाब बैन पर लोगों की राय?


इस सर्वे के मुताबिक, 57 फीसदी लोगों ने हिजाब बैन का समर्थन किया. वहीं, 26 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्होंने कहा कि हिजाब पर बैन नहीं होना चाहिए. बता दें कि कर्नाटक में शिक्षण संस्थानों में हिजाब बैन के मामले में सुप्रीम कोर्ट की दो-न्यायाधीशों की पीठ ने खंडित फैसला सुनाया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है. याचिका में कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी. 


3 जजों की बेंच होगी गठित


सुप्रीम कोर्ट ने मामले को तत्काल सुनवाई के लिए लिस्टेड किया है. सुनवाई के लिए तीन जजों की बेंच बनाई जाएगी. यह बेंच तय करेगी कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब बैन सही है या गलत. बता दें कि कर्नाटक हाई कोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध हटाने से इनकार कर दिया था.


हाई कोर्ट ने क्या कहा था?


कर्नाटक हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया था. हाई कोर्ट ने कहा था कि इस्लाम के मुताबिक हिजाब पहनना जरूरी नहीं है. हाई कोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर लगे बैन को हटाने से इनकार कर दिया था. हालांकि, इसके बाद भी विरोध-प्रदर्शन देखने को मिले थे. हाई कोर्ट के फैसले का भी विरोध देखने को मिला था.


ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को कितना फायदा, क्‍या खरगे पर है लोगों का विश्वास? सर्वे में सामने आया सच