ABP C-Voter Survey: क्या हिजाब पहनकर स्कूल जाने की इजाजत मिलनी चाहिए? जनता ने बताई दिल की बात
C-Voter Survey on Hijab Controversy: इस सर्वे के नतीजे पूरी तरह से सैंपल के लिए सेलेक्ट किए गए 4361 लोगों से की गई बातचीत पर आधारित है. इस सर्वे में इन लोगों ने अपनी निजी राय रखी है
ABP C-Voter Survey on Hijab Contreoversy: कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब विवाद (Hijab Controversy) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 10 दिन तक चली बहस बृहस्पतिवार (22 सितंबर) को पूरी हो गई. शीर्ष अदालत (Supreme Court) ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया. सुनवाई के दौरान मुस्लिम याचिकाकर्ताओं (Muslim Plea) के वकील ने क्लास में हिजाब पर प्रतिबंध (Hijab Ban in Class) हटवाने के लिए अंत तक प्रयास किया. इन सबके बीच एबीपी न्यूज (ABP News) ने हिजाब को लेकर एक सर्वे किया.
राय देनेवाले लोगों में से 42 फीसदी ने कहा कि हिजाब पहनकर स्कूल जाने की इजाजत मिलनी चाहिए, जबकि 58 फीसदी लोगों ने जवाब में हिजाब पहनकर जानेवालों का विरोध किया. एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने ये सर्वे किया है. इस सर्वे में कुल 4361 लोगों से कई मुद्दों पर बातचीत की गई है.
इस सर्वे के नतीजे पूरी तरह से सैंपल के लिए सेलेक्ट किए गए 4361 लोगों से की गई बातचीत पर आधारित है. इस सर्वे में इन लोगों ने अपनी निजी राय रखी है एबीपी न्यूज इसके लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है.
Q7. क्या हिजाब पहनकर स्कूल जाने की इजाजत मिलनी चाहिए?
1. हां - 42 %
2. नहीं- 58%
भारत में ऐसे शुरू हुआ था हिजाब का सफर
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार भारत में हिजाब (Hijab) की शुरुआत धर्म (Religine) नहीं, बल्कि महिलाओं की जरूरत (Need) के हिसाब से हुई थी. इसका उपयोग सबसे पहले मेसोपोटामिया की सभ्यता (Civilization Of Mesapotamia) के लोगों ने शुरू किया था. वहां लोग तेज धूप (Heat), बारिश (Rain) और धूल मिट्टी से बचने के लिए लिनेन के कपड़े का हिजाब के रूप में इस्तेमाल करते थे. इस कपड़े को सिर के चारो ओर घुमाकर बांध लिया जाता था और चेहरे को भी इसी से ढंक लिया जाता है. इस दौरान सिर्फ आंखें ही खुली रह जाती थी ताकि देखने में को दिक्कत न हो. लेखक फेगेह शिराजी ने अपनी किताब ‘द वेल अनइविल्डे: द हिजाब इन मॉडर्न कल्चहर’ में लिखा है कि सऊदी अरब में वहां की जलवायु की वजह से इस्लाम आने से पहले ही महिलाओं में सिर को ढकने का चलन था. महिलाएं तेज गर्मी से बचने के लिए इसका यूज करती थीं.
ये भी पढ़ें:
Delhi: अमानतुल्ला खान का बिजनेस पार्टनर हामिद अली गिरफ्तार, बेरेटा पिस्टल और 12 लाख कैश बरामद