India-Pakistan: भारत को पाकिस्तान से करनी चाहिए बात? क्या चाहते हैं लोग, सर्वे में सामने आया देश का मूड
India-Pakistan Talk: शहबाज शरीफ के बयान के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत को लेकर चर्चा तेज है. इस बीच एक सर्वे में इस बारे में लोगों की राय का खुलासा हुआ है.
India-Pakistan Talk: हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ये कहकर सभी को चौंका दिया था कि वह भारत से बातचीत करना चाहते हैं. शहबाज शरीफ ने अल अरबिया अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि भारत के साथ तीन जंगों में पाकिस्तान को उसका सबक मिल चुका है. इस इंटरव्यू पर दोनों देशों में खूब चर्चा हुई. पाकिस्तान में तो इसे लेकर शरीफ को घेरा भी गया. भारत में भी यह बयान सुर्खियां बना. लेकिन देश की जनता पाकिस्तान से बातचीत को लेकर क्या सोचती है, एक सर्वे में इसका खुलासा हुआ है.
इंडिया टुडे और सी वोटर ने एक सर्वे किया है. इस दौरान जब लोगों से पूछा गया कि क्या भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए, इस सवाल के जवाब में 35 प्रतिशत लोगों ने हां में अपना जवाब दिया. वहीं. 53 प्रतिशत लोग ऐसे रहे जो ये नहीं चाहते कि इस समय भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए.
2022 में भी यही था जवाब
खास बात ये है कि यही सवाल इंडिया टुडे और सी वोटर के अगस्त 2022 के सर्वे में भी पूछा गया था. तब भी लोगों ने लगभग यही जवाब दिया था. उस दौरान 33 प्रतिशत लोग ही बातचीत के समर्थन में थे जबकि 56 प्रतिशत लोगों ने ऐसा नहीं करने को कहा था.
इसी सर्वे में जम्मू कश्मीर को लेकर भी लोगों की राय जानने की कोशिश की गई. 2019 में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर केंद्र ने इसका पूर्ण राज्य का दर्जा छीनकर दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर और लद्दाख, में बदल दिया था. साथ ही इसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था. जम्मू कश्मीर में राजनीतिक दल पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग लगातार कर रहे हैं.
क्या जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा और धारा 370 बहाल होनी चाहिए, इसी को लेकर जब सवाल पूछा गया तो 26 प्रतिशत लोगों ने हां कहा जबकि इतने ही ने ना कहा.
चीन बॉर्डर पर सरकार का काम
चीन से लगे बॉर्डर पर हो रही गतिविधियों को सरकार किस तरह से हैंडल कर रही है. इस सवाल पर 51 प्रतिशत लोगों ने सरकार के काम को बहुत अच्छा बताया जबकि 27 प्रतिशत ने संतोषजनक कहा. वहीं, 12 प्रतिशत लोग ऐसे ते जिन्होंने सरकार की कार्रवाई को खराब बताया.
यह भी पढ़ें
आज हुए लोकसभा चुनाव तो कांग्रेस समेत पूरे यूपीए को मिलेंगी कितनी सीटें, जानें ताजा सर्वे के परिणाम