शोरूम में सेल्समैन ने कपड़ा देखकर किया अपमान, फिर गाड़ी खरीदने के लिए 10 लाख रुपये लेकर आया किसान
गाड़ियों के शोरूम में सेल्समैन ने एक किसान का कपड़ा देखकर अपमानित करने की कोशिश की. जिसके बाद किसान ने गाड़ी खरीदने के लिए 10 लाख रुपये लेकर आ पहुंचा.
![शोरूम में सेल्समैन ने कपड़ा देखकर किया अपमान, फिर गाड़ी खरीदने के लिए 10 लाख रुपये लेकर आया किसान showroom the farmer deposited Rs 10 lakh in half an hour to buy a car and then you too will be stunned to know what happened शोरूम में सेल्समैन ने कपड़ा देखकर किया अपमान, फिर गाड़ी खरीदने के लिए 10 लाख रुपये लेकर आया किसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/f145eccec8e33b01460ba96ee71c7829_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कर्नाटक (Karnataka) के तुमकुरु जिले में पिकअप ट्रक (Pickup Truck) खरीदने शोरूम (Showroom) पहुंचे किसान (Farmer) को सेल्समैन ने उसके चेहरे-मोहरे को लेकर कथित रूप से अपमानित किया. जिसके बाद इस बात से नाराज होकर किसान ने उसे चुनौती दी और तत्काल नकदी के साथ लौटा. हालांकि, किसान का दावा है कि तत्काल वाहन डिलीवर करने का वादा पूरा नहीं किया गया है. इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खुब प्रसार हो रहा है और इंटरनेट उपयोक्ताओं ने शोरूम (Showroom) की सेल्स टीम को तबके के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि घटना शुक्रवार की है.
चिक्कासांद्रा होब्ली के रमणपाल्या निवासी किसान केमपेगौडा अपने सात अन्य साथियों के साथ बोलेरो पिक-अप ट्रक खरीदने शोरूम गया था. किसान ने दावा किया, ''मेरे कपड़ों और मेरे हाव-भाव को देखकर उन्हें लगा कि खरीदने क की मेरी औकात नहीं है... उनके एक फिल्ड अधिकारी (सेल्समैन) ने कहा कि तुम्हारे पास शायद 10 रूपये भी नहीं है, तुम क्या वहान खरीदोगे? उसने यह भी कहा कि वाहन खरीदने आने वाले लोग वैसे नहीं आते हैं, जैसे हम लोग गए थे.''
उन्होंने बताया, ''अपमानित महसूस करने के बाद, मेरे एक चाचा ने सेल्समैन को चुनौती दी कि वे 10 लाख रुपये देने को तैयार है और क्या वह तत्काल वाहन की डिलीवरी कर सकता है. इसपर उसने (सेल्समैन) जवाब दिया कि अगर आधे घंटे में पूरी नकदी ले आएं तो वह तत्काल वाहन डिलीवर कर देगा.''
केमपेगौड़ा ने कहा कि जब उन्होंने आधे घंटे के भीतर 10 लाख रुपये लाकर सेल्समैन के आगे रख दिया, लेकिन वे ''तत्काल पलट गए'' और कहा कि विभिन्न कारणों से वे फिलहाल वाहन की डिलीवरी नहीं कर सकते हैं. इस बात से नाराज किसान और उसके साथियों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया और लिखित माफी मांगने या तत्काल वाहन डिलीवर करने की मांग की.
Uddhav Thackeray के बयान के बाद Maharashtra की राजनीति में बवाल, Devendra Fadnavis ने किया पलटवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)