श्रद्धा की हत्या के बाद 37 बक्सों में आफताब ने दिल्ली भेजा था सामान, पॉलीग्राफी टेस्ट की मिली इजाजत | 10 बड़ी बातें
Shraddha Murder Case: श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स तलाश रही पुलिस की टीम को शरीर का एक और हिस्सा- जबड़ा मिलने की बात सामने आई है.
Shraddha Walkar Murder Case: बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने सोमवार (21 नवंबर) को साकेत कोर्ट में अर्जी दी है. शाम तक अदालत से इसके लिए मंजूरी दे दी. इससे पहले कोर्ट ने आरोपी के नार्को टेस्ट की अनुमति दी थी. हालांकि, अब तक उसका नार्को टेस्ट नहीं कराया जा सका है. आरोपी की पुलिस रिमांड मंगलवार (22 नवंबर) को खत्म हो रही है. मंगलवार को पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करके तीसरी बार रिमांड लेने की कोशिश करेगी.
फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) ने जानकारी दी कि पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए अदालत से अलग से इजाजत लेनी होती है. लैब ने बताया कि पॉलीग्राफी, ब्रेन मैपिंग और नार्को, इन सभी टेस्ट की प्रक्रिया में 10 दिन का समय लगता है. केस में और क्या अपडेट है, आइये जानते हैं सनसनीखेज श्रद्धा मर्डर केस की 10 बड़ी बातें.
1. पुलिस के मुताबिक, आरोपी आफताब ने जून में महाराष्ट्र के पालघर स्थित अपने फ्लैट से सामान के 37 डिब्बे गुडलक पैकर्स एंड मूवर्स के जरिये (Goodluck Packers and Movers Company) दिल्ली के मकान के लिए भिजवाए थे और इसके लिए 20 हजार रुपये का भुगतान किया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वसई से सामान दिल्ली भिजवाने में आने वाले खर्च का भुगतान करने को लेकर श्रद्धा और आफताब में झगड़ा हुआ था. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किसी खाते से पेमेंट किया गया था.
2. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मई में दिल्ली के छतरपुर में फ्लैट किराये पर लेने के तीन दिन बाद श्रद्धा-आफताब में झगड़ा हुआ था. गुस्से में आकर आफताब ने श्रद्धा को बिस्तर पर पटका और उसका गला दबा दिया. बगैर किसी पूर्व योजना के उसने श्रद्धा को मार डाला. पहली मंजिल से लाश को ठिकाने लगाने में जोखिम होता, इसलिए शव के टुकड़े करके उन्हें ठिकाने लगाने की योजना बनाई.
3. जांच के लिए दिल्ली से महाराष्ट्र गई पुलिस की एक टीम ने सोमवार (21 नवंबर) को पालघर जिले के वसई एक शख्स से पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया.
4. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस महाराष्ट्र में अब तक 11 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. इनमें से दो लोगों ने 2020 में आफताब के कथित हमले के बाद श्रद्धा वॉकर की मदद की थी. वालकर जिस कॉल सेंटर में काम करती थी, उसके मैनेजर का बयान भी दर्ज किया गया है.
5. पुलिस टीम ने वसई के तीन मकान मालिकों के भी बयान दर्ज किए हैं, जिनके यहां आफताब-श्रद्धा रह चुके थे. छतरपुर में दोनों का सामान शिफ्ट कराने वाली कंपनी मालिक का भी बयान दर्ज किया गया है.
6. दिल्ली पुलिस की टीम चार दिन से माहाराष्ट्र में हत्याकांड को लेकर सबूत तलाश रही है और लोगों के बयान दर्ज कर रही है. इस दौरान श्रद्धा के पिता विकास के बयान भी दर्ज किए गए हैं. श्रद्धा के पिता की शिकायत के बाद ही जांच शुरू हुई थी.
7. दिल्ली पुलिस की टीम वसई के मानिकपुर स्थित श्रद्धा के पैतृक मकान में भी पहुंची. बताया जा रहा है कि दिल्ली आने से पहले श्रद्धा और आफताब यहीं रुके थे.
8. पुलिस ने रविवार (20 नवंबर) को जानकारी दी थी कि 2021 में आरोपी और पीड़िता जहां रुके थे, पुलिस ने उस मकान के मालिक का भी बयान दर्ज किया है. वहीं, मीरा रोड इलाके के एक फ्लैट के मालिक का बयान भी लिया गया है, जहां आरोपी घरवाले करीब दो हफ्ते पहले रह रहे थे.
9. पालघर जिले के नालासोपारा में रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता पूनड बिडलानी ने बताया कि श्रद्धा-आफताब जब एवर शाइन इलाके में रह रहे थे तब पीड़िता ने तीन बार उनसे उसे बचाने की गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा कि एक बार आफताब ने श्रद्धा इसलिए पीटा था क्योंकि पीड़िता ने नॉनवेज खाने से मना कर दिया था.
10. श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स तलाश रही पुलिस की टीम को शरीर का एक और हिस्सा- जबड़ा मिलने की बात सामने आई है. पुलिस इसकी फॉरेंसिक जांच कराएगी.
पुलिस के अनुसार, मई के महीने में आरोपी आफताब ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी थी. इसके बाद उसके शव के करीब तीन दर्जन टुकड़े करके उन्हें कई दिनों में ठिकाने लगाया था. इस दौरान शव के टुकड़ों को रखने के लिए एक फ्रिज का इस्तेमाल किया गया था. जैसे-जैसे इस केस की जांच आगे बढ़ती जा रही है और खुलासे होते जा रहे हैं, इससे और सनसनी पैदा होती जा रही है.
यह भी पढ़ें- 'नॉन वेज नहीं खाने पर आफताब करता था बुरी तरह पिटाई', श्रद्धा हत्याकांड में सोशल एक्टिविस्ट ने किए कई खुलासे