Sharaddha Murder Case Update: दिल्ली पुलिस मंगलवार (15 नवंबर) को श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर महरौली (Mehrauli) के जंगल पहुंची. 26 साल की श्रद्धा के मर्डर का आरोप उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पर है. पुलिस के मुताबिक आफताब ने कुबूल किया है कि उसने श्रद्धा का मर्डर करने के बाद बॉडी के 35 टुकड़े किए और उन्हें जंगल में फेंक दिया. 


श्रद्धा हत्याकांड मामले (Sharaddha Murder Case) में साकेत कोर्ट (Saket Court) ने आरोपी आफताब को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया था. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अभी इस मामले की जांच कर रही है. 


सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आफताब


पुलिस कस्टडी के दौरान आफताब पर कड़ी नजर बनाए हुए है. पुलिस लॉकअप में आफताब पर खास नजर बनाए हुए है. लॉकअप में उसकी हर एक हरकत पर नजर रखी जा रही है. इस दौरान आफताब को लॉकअप में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है. 


श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब की पुलिस लॉकअप में कंबल ओढ़कर सोते हुए तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों में आफताब पुलिस स्टेशन के सेल में लेटा हुआ है. फिलहाल आफताब साउथ दिल्ली के महरौली पुलिस स्टेशन में एक अन्य कैदी के साथ लॉकअप में बंद है. वहीं, दो-तीन पुलिसवालें लॉकअप के ठीक बाहर बैठकर उस पर नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा पुलिस अधिकारी भी समय-समय पर आफताब की सेल के बाहर गश्त लगाते रहते हैं. 


बॉडी के किए 35 टुकड़े


आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर झगड़े के बाद अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वाकर की 18 मई को गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या के सबूत मिटाने के लिए आरोपी आफताब ने गूगल पर सर्च करने के बाद श्रद्धा की बॉडी के 35 टुकड़े किए और उनको 300 लीटर के फ्रीज में रखकर स्टोर किया. आफताब ने इसके बाद 18 दिनों तक रात को 2 बजे एक-एक शरीर के टुकड़ों को दिल्ली के अलग-अलग जंगलों में फेंकने लगा. 


हत्या की वजह?


पुलिस ने आरोपी आफताब को शनिवार (13 नवंबर) को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की  पूछताछ में उसने बताया कि श्रद्धा और उसके बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. श्रद्धा शादी के लिए उस पर दबाव बना रही थी. उधर, आफताब के कई दूसरी लड़कियों से भी रिश्ते थे और श्रद्धा को उस पर शक हो रहा था. इस बात को लेकर भी दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. इससे तंग आकर आखिर आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी.


इसे भी पढ़ेंः-Amazon Lay Off: ट्विटर, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट के बाद अमेज़न से होगी 10,000 कर्मचारियों की छंटनी, ये है बड़ी वजह