Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में तिहाड़ जेल में बंद आरोपी आफताब पूनावाला का सर्दी से बुरा हाल हो रखा है. आरोपी ने अपने लिए कपड़े खरीदने के लिए अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड जारी करने की मांग की है. इसके लिए उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट से उसने कहा कि उसके पास कपड़ खरीदने के पैसे नहीं हैं.
आफताब ने अपनी याचिका ने कहा, "ऐसी सर्दी में उसे जरूरी गर्म कपड़ों के अलावा रोजमर्रा की चीजों को खरीदने के लिए पैसों की सख्त आवश्यक्ता है. इसलिए उसके क्रेडिट और डेबिट कार्ड को रिलीज किया जाए." कोर्ट में आफताब के वकील ने कहा, "उनका मुवक्किल 09 नवंबर 2022 से पुलिस हिरासत में है. उसके पास सर्दी के मौसम के कपड़े नहीं हैं."
4 दिन और बढ़ी न्यायिक हिरासत
वकील ने कहा, "आफताब को सर्दी के कपड़े खरीदने की जरूरत है. उसके मुवक्किल के पास पैसे भी नहीं हैं. उसके बैंक अकाउंट में कुछ पैसे हैं लेकिन डेबिट और क्रेडिट कार्ड पुलिस के पास हैं. कपड़े और जरूरत की चीजों को खरीदने के लिए उसके बैंक कार्ड को रिलीज किया जाए." वहीं इससे पहले शुक्रवार (06 जनवरी) को अदालत ने उसकी न्यायिक हिरासत को चार दिन के लिए और बढ़ा दिया है. 10 जनवरी को कोर्ट में अगली सुनवाई के लिए उसे शारीरिक रूप से पेश किया जाएगा.
श्रद्धा की डीएनए रिपोर्ट आई
उधर बुधवार (04 जनवरी) को श्रद्धा की माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट आ चुकी है. इसमें श्रद्धा के बाल और हड्डी के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे. ये सैंपल श्रद्धा के पिता और भाई से मैच हो गए हैं. इन्हें जांच के लिए हैदराबाद भेजा गया था. दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था जोन-दो) डॉ. सागरप्रीत हुड्डा ने इसकी पुष्टि की है. अब दिल्ली पुलिस श्रद्धा की हड्डियों को पोस्टमॉर्टम परीक्षण के लिए भेजेगी.
हत्या करके लाश को 35 टुकड़ों में काटा
आफताब पर आरोप है कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या करके लाश को 35 टुकड़ों में काटकर फेंक दिया था. ये जघन्य हत्याकांड 18 मई की रात को हुआ था. आरोपी ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी आफताब ने पहले श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की. काफी दिनों तक वह लाश को घर में ही फ्रिज में छिपाकर रखा था. बाद में लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे 35 टुकड़ों में काटकर जंगल में फेंक दिया था.