Shraddha Murder Case: 7 मार्च को होगी श्रद्धा हत्याकांड केस की अगली सुनवाई, आफताब की कोर्ट में हुई पेशी
Delhi Shraddha Murder Case: कोर्ट ने आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर दलीलें सुनने के लिए सात मार्च की तारीख तय की.
Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की अगली सुनवाई 7 मार्च को होगी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को अदालत में शारीरिक रूप से पेश किए जाने के बाद आरोपों पर सुनवाई की ये तारीख तय की. इससे पहले, 21 फरवरी को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने मामले को सेशन कोर्ट को भेज दिया था.
पूनावाला ने पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट से एक नोटबुक और पेन साथ में रखने की मांग की थी. इसके पीछे उसने ट्रायल के दौरान अपने वकील की मदद करना बताया था. दरअसल उस पर आरोप है कि उसने अपनी लिव इन पार्टनर लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर का गला घोंटने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने का आरोप है.
अब तक क्या आया है सामने?
दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी को दायर अपनी चार्जशीट में बताया कि इसमें करीब 150 से ज्यादा लोगों के बयान, फोरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को आधार बनाकर तैयार किया है. इसमें आफताब की नार्को टेस्ट रिपोर्ट भी है. इसमें साथ ही छत्तरपुर से मिली हड्डियों की डीएनए रिपोर्ट भी है.
पुलिस ने चार्जशीट में खुलासा किया था कि पूनावाला ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को पेट्रोल से जलाया और कई हड्डियों को ग्राइंडर में पीसकर उसके पाउडर को सड़क पर फेंका था. उसने बताया था कि वो अपने रिश्ते को सही करने के लिए घूमने भी निकले थे.
मामला क्या है?
आफताब पूनावाला पर लगे आरोप के अनुसार उसने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या करके उसकी हड्डियों को अपने घर में रखा औऱ फिर धीरे-धीरे उसे जंगलों में फेंकता रहा. जब पूरा मामला सामने आया तो वो ही पुलिस को उन स्थानों पर लेकर गया जहां कि उसने टुकड़े फेंके थे.