Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड मामले में आफताब लगातार पुलिस को प्रोफेशनल किलर की तरह गुमराह कर रहा है. आफताब ने पूछताछ में बताया कि हत्या में आरी के तीन ब्लेड का इस्तेमाल किया गया था. आरी और ब्लेड को गुरुग्राम के डीएलएफ में अपने ऑफिस के पास फेंके थे, लेकिन दो दिन लगातार सर्च करने के बाद भी पुलिस को यहां कुछ नहीं मिला है. बुधवार (23 नवंबर) को एक बार फिर यहां सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा और इस बार पुलिस आफताफ को भी साथ लेकर जा सकती है. 


आफताब ने इससे पहले पुलिस के सामने हथियार जंगल मे फेंकने की बात कही थी. वह श्रद्धा के सिर का हिस्सा फेंकने को लेकर भी कई बार अपने बयान बदल चुका है. आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आफताब की कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने उसकी चार दिन की रिमांड बढ़ा दी है. इससे पहले पुलिस के पास उसकी 10 दिन की रिमांड थी. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस एक बार फिर गुरुग्राम के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला सकती है. हथियार की तलाश करने के लिए पुलिस ने 14 टीमें बनाई हैं.
 
आफताब की मोबाइल लोकेशन से तैयार किया रूट


पुलिस ने श्रद्धा की हत्या के बाद के अगले दिन तक का आफताब की मोबाइल लोकेशन के आधार पर एक रूट बनाया है. पुलिस आगे की तलाशी इसी रूट के मुताबिक करने वाली है. साथ ही महरौली और गुरुग्राम में कूड़ा बीनने वालों से भी पूछताछ की जाएगी. जांच में यह भी सामने आया है कि आफताब आरी को फेंकने के लिए गुरुग्राम तक कैब से गया था. वह आम तौर पर मैट्रो से ऑफिस जाता था, लेकिन जिस दिन वो अपने बैग में हथियार डालकर उसे फैंकने गया उस दिन उसने कैब बुक की थी. 


आज साकेत कोर्ट में हुई आफताब की पेशी 


आज साकेत कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आफताब की पेशी हुई. कोर्ट ने आफ़ताब की 4 दिन की रिमांड बढ़ा दी. पुलिस ने रिमांड की मांग की थी. पुलिस अब आफताब के जरिए उस कैब तक तक पहुंचना चाहती है, जिसमें वह गुरुग्राम तक गया था. महरौली और गुरुग्राम के बीच चलने वाली टैक्सी वालों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को अभी तक इस मामले में हत्या में इस्तेमाल किया हथियार, श्रद्धा के शरीर के कई हिस्से और उसका मोबाइल फोन नहीं मिला है. पुलिस ने अभी तक बरामद तमाम सबूत जांच के लिए CFSL भेज दिए हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Shraddha Murder: आफताब की पुलिस रिमांड आज होगी खत्म, नार्को से पहले होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, जानिए दोनों में क्या है अंतर