Aftab Poonawala Bail Plea: दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला ने साकेत कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. आरोपी आफताब की जमानत याचिका पर अदालत में शनिवार (17 दिसंबर) को सुनवाई होगी. जानकारी के मुताबिक आफताब ने कोर्ट नंबर 303 में बेल एप्लीकेशन लगाई, लेकिन कोर्ट ने इस पर शनिवार को सुनवाई करने का फैसला लिया है. 


आफताब अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. 9 दिसंबर को कोर्ट ने उसकी न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया था. वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए कोर्ट में उसकी पेशी हुई थी. जानकारी के मुताबिक आफताब को पहले फिजिकली कोर्ट में पेश किया जाना चाहिए था लेकिन सुरक्षा कारणों से फैसला बदल दिया गया था, क्योंकि आफताब पर जानलेवा हमला हो चुका है.


हड्डियों की DNA रिपोर्ट आई


इसी बीच आफताब की निशानदेही पर महरौली के जंगलों से बरामद हड्डियों की डीएनए रिपोर्ट भी आ गई है. इन हड्डियों का डीएनए का सैंपल मृतका के पिता के डीएनए के नमूनों से मैच हो गया है. पुलिस के लिए ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. इसके बाद दिल्ली पुलिस एक बार फिर से आफताब के घर में सबूत तलाशने पहुंची. दिल्ली पुलिस की 4 सदस्सीय टीम एक बार फिर गुरुवार (13 दिसंबर) को महरौली में स्थित आफताब पूनावाला के घर पहुंची. टीम ने उसके घर की सीढ़ियों और बालकनी का इंच टेप से नाप भी लिया.


आफताब की नार्को रिपोर्ट का इंतजार


दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने गुरुवार (15 दिसंबर) को बताया था कि अभी DNA और पॉलीग्राफ की दो रिपोर्ट आ गई हैं. आफताब के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. पुलिस के अनुसार सारी रिपोर्ट्स का एनालिसिस किया जाएगा. पुलिस ने बताया, "श्रद्धा के कुछ कपड़े मिले हैं, आफताब की निशानदेही से जंगलों से उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. बॉडीपार्ट्स को पोस्टमार्टम एग्जामिनेशन के लिए AIIMS भी भेजा जाएगा."


18 मई को हुई थी श्रद्धा की हत्या


द‍िल्‍ली पुलिस के मुताबिक आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की बीती 18 मई को गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे. आरोपी ने शव के टुकड़ों को महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन हफ्तों तक एक बड़े फ्रिज में रखा और बाद में उन्हें कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा था. इसके बाद आफताब ने पुलिस को खुद बताया था कि उसने हड्डी कहां-कहां फेंकी है. 


ये भी पढ़ें-


Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 100 के पार! सुशील मोदी ने सरकार पर आंकड़ा छिपाने का लगाया आरोप