Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) की जिंदगी का हर राज अब धीरे-धीरे बेपर्दा हो रहा है. चाहे वो श्रद्धा के कत्ल की साजिश से जुड़ा हो या फिर एक के बाद एक गर्लफ्रैंड बदलने का शोक था. तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद आफताब के एक शौक से जेल अधिकारी भी कुछ हैरान हैं. जेल सूत्रों के मुताबिक आफ़ताब शतरंज़ का शौकीन है और मंझा हुआ खिलाड़ी भी. ऐसा खिलाड़ी जो खुद की चाल अपने ही खिलाफ चलता है. आफताब अकेले शतरंज़ में दोनों तरफ से ही बाजी खेलता है.
जेल सूत्रों के मुताबिक आफताब की सेल में चोरी के आरोप में दो और आरोपी बंद हैं. इन दोनों चोर को शतरंज खेलने का बहुत शौक़ हैं और इनकी सेल में शतरंग भी है. सूत्रों के मुताबिक आफताब वैसे तो किसी से बात नहीं कर रहा है लेकिन जब ये दोनों चोर शतरंग खेलते हैं तो इनके पास बैठ लगातार चैस को घूरता रहता है. हालांकि, खेल के दौरान दोनों की कोई मदद नहीं करता. सूत्रों के मुताबिक समय मिलने पर आफताब अकेले शतरंग खेलने लगता है.
मामले में ट्विस्ट आएगा- पुलिस के आला अधिकारी
दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारियों ने भी रिमांड के दौरान ये बताया कि ऐसे लगता है जैसे आफताब उनके साथ खेल रहा हो. अपने हिसाब से उन्हें चला रहा हो. इतना ही नहीं पुलिस के आला अधिकारी ने ऑफ कैमरा एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए ये भी कहा कि "देखना इस मामले में ट्विस्ट आएगा लेकिन वो क्या ट्विस्ट होगा, कब आएगा हमे नहीं मालूम"... दिल्ली पुलिस को भी शुरू से लग रहा था कि आफताब उन्हें अपनी कहानी में लगातार उलझा रहा है और जांच भटका रहा है. पुलिस के मुताबिक, आफताब बेहद शातिर है.
आफताब के रवैये में ना डर ना पछतावा...
जेल सूत्रों के मुताबिक आफताब फिलहाल जेल में शांत नज़र आ रहा है. चेहरे पर कोई चिंता नहीं है. इतना ही नहीं आफ़ताब अधिकतर समय सेल में सोता है. जेल अधिकारी भी हैरान हैं कि आखिर आफताब इतना निश्चिंत कैसे है? उन्हें आफ़ताब के चेहरे पर कोई डर या पछतावा नज़र नही आ रहा.
आज होगा पोस्ट नार्को टेस्ट
आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट पूरा हो गया है अब शुक्रवार (2 दिसंबर) को उसका पोस्ट नार्को टेस्ट होगा. फोरेंसिक मनोविज्ञान विभाग (FSL) की चार सदसीय टीम तिहाड़ जेल के अंदर जाकर आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट करेगी. अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों की वजह से आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट तिहाड़ में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें.