Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में दिल्ली पुलिस को लगातार गुमराह करने वाले आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) का नार्को टेस्ट (Narco Test) करीब एक घंटे 50 मिनट तक चला. इस दौरान पुलिस ने उससे कत्ल और साजिश से जुड़े कई सवाल पूछे. इस टेस्ट के बाद उसे डॉक्टर्स की ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. 


सूत्रों ने बताया कि नार्को टेस्ट के दौरान आफताब ने ज्यादातर सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उसने कई जवाब अंग्रेजी में दिए और कुछ का जवाब देने में थोड़ा समय लगाया. वह कई सवालों में चुप रहा, जब टीम ने बार-बार सवाल किया तब उसने जवाब दिया. अब आफताब को पोस्ट नार्को टेस्ट के लिए डॉक्टर्स की राय के मुताबिक दो या तीन दिन बाद एफएसएल (FSL) लैब लाया जाएगा. 


एफएसएल के एक्सपर्ट्स करेंगे बातचीत 


एफएसएल (FSL) सूत्रों के मुताबिक पोस्ट नार्को टेस्ट के दौरान आफताब को नार्को टेस्ट के दौरान दिए गए जवाबों के बारे में बताया जाएगा. अगर आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट में दिए गए जवाबों में अंतर होगा तो उससे पूछा जाएगा कि ऐसा क्यों है. पोस्ट नार्को टेस्ट के दौरान एफएसएल के एक्सपर्ट्स उससे बातचीत भी करेंगे. 


पॉलीग्राफ टेस्ट में कबूल चुका है गुनाह 


इससे पहले आफताब पूनावाला पॉलीग्राफ टेस्ट में अपना गुनाह कबूल कर चुका है. हालांकि, पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान उसने कई बार परेशानी खड़ी करने की कोशिश की. कई बार तबीयत खराब होने और बार-बार खांसने के चलते उसका टेस्ट बीच में ही रोकना पड़ा. इसके बाद आखिर में उसने इस टेस्ट में श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव के टुकड़े करके अनेक क्षेत्रों में फेंकने की बात कबूल कर ली थी. 


ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: आफताब का ‘कबूलनामा’ उसे फांसी के तख्ते तक पहुंचाने के लिए काफी नहीं- विशेषज्ञ